आमिर खान की अगली फिल्म सितारे जमीन पर है। आमिर खान इसमें जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगे और इस फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना करेंगे।
(सोर्स-सोशल मीडिया)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कई यादगार रेन सॉन्ग्स में काम किया है, जिन्होंने दर्शकों पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है।
आमिर खान के ऐसे पांच सबसे यादगार मानसून सॉन्ग्स पर नजर डालते हैं, जो बारिश के दिनों को और भी हसीन बना देती है।
सरफरोश का गाना जो हाल दिल का आज भी लोगों का पसंदीदा है। इस गाने में आमिर खान संग सोनाली बेंद्रे की रोमांटिक केमिस्ट्री देखी जा सकती है।
3 इडियट्स का जूबी डूबी एक फन और लवली सॉन्ग है, जो मानसून में प्यार और रोमांस को पेश करता है। इसमें आमिर खान और करीना कपूर बारिश में नाचते हुए नजर आते हैं।
गुलाम का गाना आंखों से तूने ये क्या कह दिया एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मानसून के साथ प्यार के जादू को महसूस किया जा सकता है। इसमें आमिर खान और रानी मुखर्जी हैं।
देखो ना गाना आमिर खान और काजोल पर फिल्म फना में फिल्माया गया है। यह एक खूबसूरत गाना है जो मानसून के मौसम की खूबसूरती और रोमांस को बखूबी दर्शाता है।
लगान का घनन घनन एक उम्मीद भरा गाना है, जो लंबे सूखे के बाद मानसून के आने का जश्न मनाता है। इसमें आमिर खान और फिल्म के कलाकार शामिल हैं।