आमिर खान और फैसल खान की नेट वर्थ में है जमीन आसमान का अंतर
Aamir Khan Faisal Khan Net Worth: बॉलीवुड के भाई-बहनों में कौन ज्यादा अमीर है? इस पर हमेशा ही चर्चा होती रहती है। आमिर खान और फैसल खान दोनों भाई हैं और दोनों की संपत्ति में बड़ा अंतर है। दोनों का बॉलीवुड करियर भी अलग-लग रहा। एक ने अपने करियर में शोहरत और बुलंदी हासिल की, तो दूसरे भाई का कैरियर हाशिए पर रहा। दोनों के बीच बीते दिनों विवाद भी देखने को मिला था। फैसल खान ने आमिर खान पर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। आइए जानते हैं दोनों की नेट वर्थ कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान की नेट वर्थ 1800 से 1900 करोड़ के आसपास बताई जाती है। तो वहीं फैसल खान की नेट वर्थ इस मामले में आमिर खान से बहुत कम है उनकी नेट वर्थ 40 से 42 करोड़ के आसपास मीडिया रिपोर्ट्स में बताई जाती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दोनों की संपत्तियों में जमीन आसमान का फर्क है।
आमिर खान की अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड बनाती है। दंगल, 3 ईडियट्स और पीके जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। फिल्मों के माध्यम से आमिर खान को तगड़ी कमाई होती है। इसके अलावा आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस भी है, जो फिल्में बनाता है और वहां से भी वह मोटा मुनाफा कमाते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी आमिर खान की तगड़ी कमाई होती है। आमिर खान का रियल एस्टेट में भी निवेश है। इतना ही नहीं वह अपने यूट्यूब चैनल से भी अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में मां दुर्गा की भक्ति में डूबे अरविंद अकेला कल्लू, शेयर किया वीडियो
फैसल खान की कमाई का स्रोत सिर्फ फिल्में हैं, वह काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों से दूर हैं। ऐसे में उनके पास कमाई के स्रोत का माध्यम आमिर खान के मुकाबले काफी कम है। उनका फिल्मी करियर भी 30 साल लंबा है, कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, मदहोश, मेला, काबू, बॉर्डर हिंदुस्तान का और बस्ती जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया था। चांद बुझ गया, चिनार, दास्तान ए इश्क और 2021 में आई फैक्ट्री फिल्म में वह नजर आए थे। लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर भाई आमिर खान की तरह शोहरत और बुलंदी हासिल नहीं कर पाया।
फैसल खान ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान और अपने परिवार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था और बताया था कि उनका परिवार और आमिर खान उन्हें पागल साबित करना चाहते थे। उन्हें बंद कमरे में रखा गया और उन्हें मानसिक बीमार बताया गया। हालांकि फैसल खान के इन आरोपों का आमिर खान और आमिर खान के परिवार की तरफ से खंडन किया गया था।