जयप्रकाश नगर चौक स्थित एक गगनचुंबी निर्माणाधीन इमारत के शिशे हवा के तेज झोंके के कारण अचानक नीचे सड़क पर गिर गए। यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे घटी। देखें तस्वीरें...
गगनचुंबी निर्माणाधीन इमारत से कांच सड़क पर गिरे
'जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते' यह फिल्मी डायलॉग तो आपने सुना होगा।
खैर, यह तो फिल्मी डायलॉग है लेकिन सच में किसी इमारत के शीशे टूटकर चकनाचूर होकर सड़क पर बिखर जाएं तो आपको यही डायलॉग याद आएगा।
हालाँकि ताजा मामले में किसी व्यक्ति ने मकान पर पत्थर मारने की जरूरत नहीं की लेकिन तस्वीरें देखकर आपको शायद यही लगेगा।
वैसे तो मौसम धूप-छांव का चल रहा है लेकिन यहां आज-कल बारिश का मौसम होने का एहसास सभी को हो रहा है। 2 दिन पूर्व ही मौसम विभाग ने नागपुर में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई थी।
बस ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम को हुआ। मौसम का रुख अचानक बदल गया और तेज हवाएं चलने लगीं। जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी के चलते जयप्रकाश नगर चौक स्थित गगनचुंबी एक निर्माणाधीन इमारत का कांच हवा के तेज झोंके के कारण अचानक नीचे सड़क पर गिर गए।
यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे घटी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घटना के समय सड़क पर कोई नहीं था। लेकिन सड़क पर खड़े कुछ वाहनो का नुकसान जरुर हूआ है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। तस्वीरों में दिख रहा यह मंजर बिलकुल ऐसा ही था। सड़क पर मानो कांच के टुकड़े चकनाचूर होकर बिखरे पड़े थे।
सड़क पर हर जगह टूटे हुए कांच बिखरे पड़े थे। कई देर तक सड़क को किसी भी तरह से साफ नहीं किया गया था और न ही यातायात के लिए खोला गया था।
नागपुर के जयप्रकाश नगर चौक स्थित इस निर्माणाधीन इमारत के मालिक का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस घटना से उनका जितना नुकसान हुआ है, उससे ज्यादा सौभाग्य की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। और ऐसे में निर्माण कार्य में सावधानी रखना भी तो आवश्यक है।