बारिश के मौसम में हर चीज की तरह गाड़ी की भी एक्सट्रा केयर करनी पड़ती है। जिससे वह आपको कभी धोखा न दे। तो आइए जानते हैं मानसून के मौसम के कैसे अपनी कार को शानदार रख सकते हैं।
बारिश में गाड़ी को बेहतरीन रखने के शानदार टिप्स (सोर्स-सोशल मीडिया)
देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। दक्षिण के राज्यों में झमाझम जारी है। जल्दी ही यह उत्तर भारत तक पहुंचने वाला है। यह ऐसा मौसम होता है जब आपको हर चीज का कुछ ज्यादा ख़याल रखना होता है फिर वह चाहे गाड़ी ही क्यों न हो। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिससे झमाझम में भी आपकी रफ्तार धीमी न पड़े। (सोर्स-सोशल मीडिया)
बारिश के मौसम में गाड़ी की विंडस्क्रीन बहुत ज्यादा ज़रूरी होती है। बारिश में कुछ भी दिखाई देने पर विंडस्क्रीन और वाइपर्स साइट क्लियर करने के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में हमें विंडस्क्रीन का ध्यान रखना ज्यादा ज़रूरी है। (सोर्स-सोशल मीडिया)
किसी भी गाड़ी का अगर टायर ख़राब हो जाए तो फिर समझ लो उसके पैर कट गए। बारिश के मौसम में कार के टायरों का भी सही रहना जरूरी है। जिससे गीली सड़कों पर वो स्लिप न करें और आपकी गाड़ी के साथ आपकी जिंदगी का संतुलन भी बना रहे (सोर्स-सोशल मीडिया)
मानूसन के मौसम में अपनी गाड़ी के ब्रेक एकदम चका-चक रखें। वैसे तो हर मौसम में ब्रेक का रोल अहम होता है लेकिन बारिश में अमूमन कुछ न कुछ अचनाक से आगे आ सकता है। इसलिए ब्रेक रखिए मेनटेन जिससे आपकी गाड़ी आपको मेन-टेन रख सके। (सोर्स-सोशल मीडिया)
कॉन्सेप्ट फोटो (मीडिया गैलरी)
लाइट्स का भी आपको इस मौसम में विशेष ध्यान रखना होता है। गाड़ी में हेडलाइट के अलावा पार्किंग लाइट, ब्रेक लाइट, टर्न इंडिकेशन लाइट्स को मेन-टेन रखना बेदह जरूरी होता है क्योंकि बारिश के मौसम में साइट कम होने से लाइट्स इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती हैं। (सोर्स-सोशल मीडिया)
किसी भी चीज की सुंदरता उसका मुख्य पहलू होती है। इसलिए आपको मानसूनी बारिश में अपनी गाड़ी को भी ज्यादा रखरखाव करने की ज़रूरत होती है। ऐसे में गाड़ी को जलभराव वाली जगह पर पार्क करने से हमेशा खुले में खड़ा करने से बचना चाहिए जिससे उसकी सुंदरता बरकरार रहे। (सोर्स-सोशल मीडिया)