देश में 2025 अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है। फोन से लेकर पेंशन, क्रिकेट और कोचिंग तक काफी कुछ बदलने वाला है। देश में कई फाइनेंशियल बदलाव होंगे, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है।
देश में 2025 में बड़े बदलाव (सौजन्य: सोशल मीडिया)
कई लोग बेहद बेसब्री से नए साल 2025 का इंतजार कर रहे थे। नए साल ने दस्तक दे दी है। 2025 अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है। नए साल में होने वाले 10 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। देश में कई फाइनेंशियल बदलाव होंगे, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। इन बदलावों में एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से लेकर यूपीआई के नए
2025 में पेंशन के पैसे निकालना बुजुर्गों के लिए आसान हो जाएगा। वर्तमान में बैंक के जिस ब्रांच में खाता है, पेंशन वहीं से निकलती है। मगर 1 जनवरी 2025 से आप किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए वेरिफिकेशन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूपीआई पेमेंट (सौ. सोशल मीडिया )
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और SMS पैक का अलग ऑप्शन देने का आदेश दिया है। वर्तमान में हर रिचार्ज के साथ लोगों को डेटा प्लान लेना पड़ता है। हालांकि साल के पहले महीने में टेलीकॉम कंपनियों को बिना डेटा पैक वाला कॉलिंग रिचार्ज का ऑप्शन भी देना होगा।
नए साल से कई कारों और कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ने वाले हैं। कंपनियों का कहना है कि मटेरियल कॉस्ट महंगी हो गई है। ऐसे में मारुति, हुंडई, टाटा, किया और एमजी की गाड़ियां 1 जनवरी से 2-3% महंगी हो जाएंगी।
1 जनवरी 2025 से Sensex, Bankex और Sensex 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने हाल ही में एक सर्कुलर में कहा कि सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की समाप्ति तिथियां 1 जनवरी 2025 से संशोधित हो जाएंगी।
2025 से शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। 5वीं और 8वीं में फेल बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 2 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देकर पास होना पड़ेगा। कोचिंग सेंटर्स में भी 16 साल से अधिक उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं हो सकेगा।
1 जनवरी से पुराने फोन में वॉट्सएप नहीं चलेगा। दरअसल वॉट्सएप का मेटा AI फीचर सिर्फ एंड्रायड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करता है। ऐसे में एंड्रायड 4.4 किटकैट और उसके पहले वाले वर्जन पर वॉट्सएप बंद हो जाएगा।
विदेश में पढ़ना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन किसी वजह से लोग विदेश नहीं जा पाते हैं। ऐसे में अब भारतीय और विदेश विश्वविद्यालय साझा कोर्स शुरू करेंगे, जिससे लोग देश में रहकर भी विदेशी डिग्री हासिल कर सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक RBI के गवर्नर ने हाल ही में किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपए तक का लोन देने की घोषणा की थी। यह नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगे। वर्तमान में किसानों को बिना गारंटी के 1.6 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।
2025 में सरकार इनकम टैक्स, आयात-निर्यात कर में भी बदलाव कर सकती है। इसकी घोषणा 1 फरवरी को बजट में होगी, जो 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके अलावा डोमेस्टिक और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के भी नए दाम जारी हो सकते हैं।