नागपुर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। नागपुर यातायात विभाग एवं पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगल के नेतृत्व में ‘राइड विथ सेफ्टी’ अभियान की शुरुआत शनिवार को की गई।
CP रविंद्र सिंगल सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर।
नागपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए नागपुर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। नागपुर यातायात विभाग एवं पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगल के नेतृत्व में ‘राइड विथ सेफ्टी’ अभियान की शुरुआत शनिवार को की गई।
डॉ. सिंगल ने शनिवार को वेरायटी स्वैयर में इस अभियान में शामिल होकर शहर के 19 अन्य प्रमुख सिग्नलों पर हेलमेट वितरित किए। इस कार्यक्रम में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की शपथ ली। इस दौरान लगभग 1 हजार हेलमेट वितरित किए गए।
शहर में जानलेवा सड़क हादसों को रोकने के लिए विविध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग हों, इसीलिए यातायात विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीपी ने यातायात पुलिस को हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को चालान करने की बजाय हेलमेट वितरण करने को कहा।
वाड़ी टी-प्वाइंट, लोकमान्यनगर, एमआईडीसी टी-प्वाइंट, ओल्ड काटोल नाका चौक, गिट्टीखदान चौक, त्रिमूर्तिनगर, शंकरनगर, आकाशवाणी, लॉ कॉलेज चौक, पडोले चौक, प्राइड चौक, कोका कोला फैक्ट्री चौक, कॉटन मार्केट, अग्रसेन चौक, वाठोड़ा, सक्करदरा और इंदोरा चौक पर अचानक बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती देख हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालक भयभीत हो गए और पुलिस की नजर से बचने का प्रयास किया।
पुलिस ने उन्हें वाहन सड़क किनारे लगाने को कहा। वाहन चालकों को लगा कि अब उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। इसलिए हेलमेट नहीं पहनने के अलग-अलग कारण बताने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें चालान देने की बजाय हेलमेट दे दिया।
पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंगल अपने नए-नए उपक्रमों के लिए जाने जाते हैं। लोगों में यातायात नियमों के प्रति जन जागृति करने के लिए उन्होंने नया उपक्रम किया। शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहन चालकों को चालान करने की बजाय हेलमेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई।
शनिवार दोपहर सीपी सिंगल ने खुद लिबर्टी टी-प्वाइंट और वैरायटी चौक पर हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनाया। उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट से केवल उनका सिर ही नहीं, पूरा परिवार भी बचेगा। हादसे में जान जाने या हताहत होने पर परिवार पर क्या बीतती है, इसके बारे में सोचें और हमेशा नियमों का पालन करें।
केवल दोपहिया चालक ही नहीं, पिछली सीट पर बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना चाहिए। वाहन चालकों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की और नियमों का पालन करने का वादा किया। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में ज्वाइंट सीपी निसार तंबोली, डीसीपी अर्चित चांडक, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध पुरी, चंद्रशेखर चकाटे, नंदा मनगटे और मनीष ठाकरे भी उपस्थित थे।