
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड पर 1100 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है। अब फैंस ओटीटी प्लेटफार्म कल्कि 2898 एडी का वेट कर रहे हैं। इसी बीच प्राइम वीडियो ने फिल्म को लेकर एक घोषणा की है। प्राइम वीडियो ने बताया है कि तेलुगु एक्शन-एडवेंचर फिल्म कल्कि 2898 एडी ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर 22 अगस्त, 2024 को होगा।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने की स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक की तारीफ
कल्कि 2898 एडी को हर कोई प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन के साथ स्क्रीन को घर बैठे देख सकता है। कल्कि 2898 एडी को सिनेमाघरों में 3D में भी रिलीज किया गया था। हालांकि ओटीटी पर यह फिल्म 2D में देखने मिलेगी। इस साल 27 जून के दिन कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट 6 करोड़ के आसपास था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1100 करोड़ के आसपास की कमाई की।
नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसी दमदार कास्ट है। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित है और कल्कि की कहानी बताती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं प्रभास श्रद्धेय हिंदू देवता विष्णु के अवतार, भैरव की भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- IFFM में ‘डंकी’ का बजा डंका, कार्तिक आर्यन ने जीता बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड
प्रभास ने कल्कि की रिलीज के साथ पूरे देश में खूब सुर्खियां बटोरीं है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही एक नया स्टैंडर्ड भी सेट किया है और साथ ही फैंस को एक अनोखी और कभी ना देखी गई दुनिया में ले गई है। यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है और अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसने तेलुगु और भारतीय फिल्मों के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।






