
पहलगाम के 6 महीने बाद भारत को फिर दहलाने की साजिश...खुलासे से हड़कंप, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के लगभग छह महीने बाद, पाकिस्तान के प्रमुख आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर में हमलों की नई सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। ताजा खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की मदद से इन आतंकी संगठनों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि की है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इन आतंकी संगठनों ने सितंबर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ, जासूसी और सीमा पार लॉजिस्टिक्स को तेज कर दिया है। इनकी कोशिशें उस समय हो रही हैं, जब भारत अपनी पश्चिमी सीमाओं पर बड़े सैन्य अभ्यास में जुटा है और सर्दियों के नजदीक आने से आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आने की आशंका है।
खुफिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन नियंत्रण रेखा के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुस चुके हैं और उनका प्रयास सीमा पार से हथियारों की तस्करी और आत्मघाती हमलों की योजना बनाने का है। इस दौरान, पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी संगठन मिलकर अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं।
खुफिया जानकारी के अनुसार, एक लश्कर यूनिट, जिसका नेतृत्व आतंकी शमशेर कर रहा था, ने ड्रोन का उपयोग करके हवाई जासूसी की। इस जासूसी के दौरान उन्होंने उन स्थानों की पहचान की जहां सुरक्षा में कुछ कमी थी। इसका संकेत है कि आने वाले दिनों में आत्मघाती हमले हो सकते हैं या फिर हथियारों की तस्करी की जा सकती है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT), जिसमें पुराने SSG सैनिक और आतंकी शामिल हैं, को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में फिर से तैनात किया गया है। इससे भारतीय चौकियों पर सीमा पार से हमले होने की संभावना बढ़ गई है। इस तरह की सक्रियता पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर में फिर से अशांति फैलाने की कोशिशों का हिस्सा मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- परमाणु खतरे की आहट! अमेरिका ने दागी मिसाइल, मिनटमैन III के टेस्ट से दुनिया में मचा हड़कंप
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से यह पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने की सबसे बड़ी सक्रियता मानी जा रही है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर में हिंसा और अशांति फैलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। भारतीय सुरक्षा बलों ने इन बढ़ती गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हुए समुचित तैयारियां भी की हैं, ताकि आने वाले हमलों से निपटा जा सके।






