फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में पहचान मिली है। फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इक्वेलिटी इन सिनेमा अवॉर्ड जीता है। वहीं कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में बेस्ट परफॉर्मेंस (मेल) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- लापता लेडीज ने अपने नाम किया बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसने कई लोगों के दिलों को छुआ है और दुनिया भर में इसका बड़ा असर देखने मिला है। डंकी की दमदार और रिलेट करने वाली कहानी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। शाहरुख खान की डंकी ने हर उम्र के लोगों को इंप्रेस किया है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक हर उम्र के लोग फिल्म देख रहे हैं।
डंकी दूसरी बड़ी एक्शन फिल्मों से अलग और खास है। यह फिल्म प्यार, मानवता और सीमाओं के पार सफर करने वाले लोगों के अनुभवों के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी बताती है। डंकी में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान जैसे स्टार मुख्य भूमिका में है। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में कभी हार न मानने वाले व्यक्ति के सफर की कहानी दिखाई गई है। कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर के किरदार में जान फूंकने के लिए कड़ी मेहनत और डेडीकेशन दिखाई है। फिल्म को हर जगह से बहुत अच्छे रिव्यू मिले और लोगों ने कार्तिक की परफॉर्मेंस की खून तारीफ की। कार्तिक को चंदू चैंपियन के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस मेल का अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि से साफ पता चलता है कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए कितना मेहनत किया है।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें अन्य फिल्मों का कलेक्शन
चंदू चैंपियन की सफलता को एंजॉय कर रहे कार्तिक के पास कई बड़ी अपकमिंग फिल्म हैं। बता दें कि कार्तिक भूल भुलैया 3 में नज़र आएंगे, जो दिवाली पर रिलीज़ होगी। इसके बाद वे पति पत्नी और वो 2 और अनुराग बसु की म्यूज़िकल लव स्टोरी में नजर आएंगे। चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को रिलीज हुई थी। चंदू चैंपियन ने सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों पर प्यार पाया है। इस फिल्म के जरिए कार्तिक ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।