
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है। फिल्म ने 90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें अन्य फिल्मों का कलेक्शन
स्त्री 2 की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्स हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। कोई फिल्म के कास्ट के बारे में बता रहा है, तो कोई फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ कर रहा हैं। इन सब के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रावत ने स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक की जमकर तारीफ की है।
कंगना रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया। इसमें एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा है कि स्त्री 2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरी टीम को बधाई, लेकिन किसी फिल्म का असली हीरो उसका निर्देशन होता है। भारत में हम निर्देशकों को पर्याप्त से श्रेय नहीं देते हैं। इसलिए बहुत से नए युवा लेखक या निर्देशक नहीं बनना चाहते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि फिल्मों में करियर बनाने की चाहत रखने वाला हर व्यक्ति मुझे मार्गदर्शन के लिए मिलता है। वह या तो अभिनेता या सुपरस्टार बनना चाहता है। अगर सभी अभिनेता बन जाए, तो कौन फिल्में बनाएगा। इसलिए कृपया उन सभी अच्छे निर्देशकों के नाम जाने, जो आपका मनोरंजन करते हैं। आपको जोड़े रखने के लिए बहुत कुछ करते हैं।
ये भी पढ़ें- लापता लेडीज ने अपने नाम किया बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड
कृपया कर निर्देशक का नाम अनुसरण करें। उनके जीवन और भीम के बारे में भी जाने कृपया उनकी सहारा ना करें और उन्हें प्रोत्साहन भी करें। प्रिया अमर कौशल सर इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के लिए धन्यवाद। स्त्री 2 फिल्म में अक्षय कुमार तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का कैमियो देखने को मिला। लेकिन वरुण धवन फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं खबर यह है कि सिर्फ 5 मिनट के लिए उन्हें दो करोड़ रुपए की फीस दी गई है।






