
बिहार चुनाव के बीच हुमा कुरैशी का पटना दौरा, 'महारानी 4' में रानी भारती का सफर होगा राष्ट्रीय
Huma Qureshi In Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले, अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुंचीं। इस सीरीज में हुमा ने रानी भारती का सशक्त किरदार निभाया है, जिसने बिहार की राजनीति को एक अलग नजरिए से दर्शाया है और दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। बिहार की धरती पर लौटकर हुमा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यहाँ आकर ‘घर वापसी जैसा एहसास’ हो रहा है।
अभिनेत्री ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “रानी भारती वापस आ गई हैं। मैं बहुत लंबे समय के बाद बिहार आई हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने ही किरदार की दुनिया में लौट आई हूं।” उन्होंने बताया कि पटना में विधानसभा का दौरा करने और स्थानीय लोगों से मिलने पर उन्हें एहसास हुआ कि लोग रानी भारती से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। जब वह रानी के लुक में बाहर निकलीं, तो लोगों की आंखों में अपनापन और उत्साह साफ झलक रहा था।
पटना दौरे के दौरान हुमा कुरैशी ने कई महत्वपूर्ण जगहों का दौरा किया। उन्होंने न केवल बिहार विधानसभा का भ्रमण किया, बल्कि पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं से मुलाकात की और वहाँ के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा। उन्होंने पटना की गर्मजोशी और लोगों के स्नेह की तारीफ करते हुए कहा कि यह उन्हें बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करता है। हुमा ने यह भी कहा कि ‘महारानी’ सिर्फ एक राजनीतिक कहानी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी महिला की यात्रा है जो चुनौतियों के बीच खुद को साबित करती है।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच ‘निरहुआ’ ने ‘नीलम गिरी’ के लिए मांगा वोट, भड़के लोग, बीजेपी नेता को लगाई फटकार
‘महारानी’ सीरीज की कहानी 1990 के दशक के बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। रानी भारती एक साधारण गृहिणी होती हैं, जिनका राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं होता, लेकिन जब उनके पति और मुख्यमंत्री भीमा भारती पर हमला होता है, तो राजनीतिक परिस्थितियां अचानक बदल जाती हैं। रानी भारती को मजबूरी में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालनी पड़ती है। शुरू में उन्हें राजनीति जटिल लगती है, लेकिन धीरे-धीरे वह सत्ता के गलियारों में अपनी जगह बनाती हैं और एक साधारण गृहिणी से एक दृढ़ और समझदार नेता में बदल जाती हैं।
‘महारानी 4′ में कहानी बिहार से आगे बढ़कर राष्ट्रीय राजनीति तक पहुंचने वाली है। पहले तीन सीजनों में रानी भारती ने राज्य के संघर्षों और अपनी पहचान को मजबूत किया। अब आने वाले इस सीजन में उन्हें न सिर्फ राज्य के विरोधियों से, बल्कि देश की राजनीति में मौजूद ताकतवर चेहरों से भी मुकाबला करना होगा। वेब सीरीज ‘महारानी 4’ का चौथा सीजन 7 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






