'Stree 2' बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Stree 2 Becomes Highest Grossing Hindi Movie: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी है। स्त्री 2 लगातार अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। मंगलवार के कलेक्शन के साथ ही श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 15 अगस्त पर रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है। फिल्म ने 34वें दिन के कलेक्शन के साथ ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबित सोमवार (16 सितंबर) स्त्री 2 की कुल कमाई 583.35 करोड़ थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने 34वें दिन यानी 17 सितंबर को 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। अब फिल्म को कुल कलेक्शन 585.35 रुपयों का हो चुका है। शाहरुख खान की जवान अब तक हिंदी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, लेकिन अब ये खिताब स्त्री 2 ने जीत लिया है।
बता दें कि शाहरुख खान की जवान ने केवल हिंदी में ही 584 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब शाहरुख की इस फिल्म को रेस में पीछे छोड़ते हुए राजकुमार राव और श्रद्धा की फिल्म आगे बढ़ चुकी है। अब स्त्री 2 की निगाहें 600 करोड़ रुपये के आंकड़े पर है। इसी के साथ ही शाहरुख की जवान हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है।
इससे पहले स्त्री 2 ने रणबीर कपूर की एनिमल और सनी देओल की गदर 2 के भी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। बता दें कि शाहरुख की जवान ने दुनियाभर में कुल 1148 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 640 करोड़ रुपयों की थी।