
Rajkummar Rao (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Rajkummar Rao Childhood Memories: अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर ‘स्त्री’ फेम एक्टर राजकुमार राव ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों की कुछ दिलचस्प और शरारती यादें साझा की हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह और उनके दोस्त, शादी के सीज़न में कैसे एक खास काम किया करते थे, जिसका सीधा संबंध लजीज खाने से था।
राजकुमार राव ने बताया कि दिल्ली के गुरग्राम (तब गुड़गांव) में उनका बचपन बीता। शादी के सीज़न में अक्सर उनके मोहल्ले के आस-पास कई शादियां होती थीं, और चूंकि वह मिडिल क्लास परिवार से थे, इसलिए हर फंक्शन में जाना संभव नहीं होता था। लेकिन खाने के शौकीन राजकुमार राव और उनके दोस्तों ने इसका एक अनोखा तरीका निकाला।
बंटवारा: राजकुमार राव ने बताया कि वे शादी के अलग-अलग फंक्शन्स को ‘बांट’ लेते थे।
प्लानिंग: उनकी प्लानिंग यह होती थी कि वे एक शादी में जाकर केवल मेन कोर्स (मुख्य खाना) खाएंगे, और फिर दूसरी शादी में जाएंगे, जहाँ वे केवल मीठे व्यंजनों (Desserts) का लुत्फ उठाएंगे।
ये भी पढ़ें- आज अच्छी फिल्में बनाना और रिलीज कराना मुश्किल हो गया है’, बीरेंद्र भगत ने खुलकर रखी अपनी बात
फ्री में दावत: यह उनके लिए शादी के मौसम में बिना किसी न्योते के शानदार दावत खाने का एक मजेदार और शरारत भरा तरीका था।
राजकुमार राव ने हंसते हुए यह भी बताया कि इस तरह की शैतानियां उनके और उनके दोस्तों के लिए उस दौर का सबसे बड़ा रोमांच होती थीं। एक्टर ने यह भी बताया कि
वह और उनके दोस्त इन शादियों में मेहमानों की तरह जाते थे और पकड़े जाने का डर उन्हें और ज्यादा एक्साइट करता था।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो राजकुमार राव की गिनती आज इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में होती है।
‘स्त्री 2’: दर्शक जल्द ही उन्हें हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2‘ में देखेंगे, जिसका पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहा था।
अन्य प्रोजेक्ट्स: इसके अलावा, उनके पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।
राजकुमार राव की इन बचपन की शैतानियों की कहानी सुनकर फैंस को भी उनके साधारण और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व का पता चलता है।






