Aamir Khan Father In Law Passes Away Actor Joins The Grief Of His First Wife Reena Dutta
आमिर खान के ससुर का हुआ निधन, पहली बीवी रीना दत्ता के दुख में शामिल होने पहुंचे एक्टर
आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। एक्टर एक्स वाइफ के दुख में शामिल होने अपनी मां के साथ उनके घर पहुंचे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आमिर खान के ससुर का हुआ निधन (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का निधन हो चुका है। रीना दत्ता के पिता ने बुधवार को अपनी अंतिम सांसे ली। हालांकि अब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। खबर मिलते ही आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे। इस दौरान एक्टर काफी दुखी और परेशान नजर आए। उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आमिर की मां ने भी दी श्रद्धांजलि
जानकारी मिली है कि 2 अक्टूबर को आमिर के एक्स ससुर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ससुर के निधन की खबर मिलते ही एक्टर अपनी मां के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के दुख में शामिल होने पहुंचे। आमिर खान की मां भी उनके साथ रीना दत्ता के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर गम में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता संग गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। रीना दत्ता हिंदू परिवार में ताल्लुक रखती हैं। ये दोनों शादी के बाद भी अलग-अलग धर्मों का पालन करते थे। रीना के पिता एक वायुसेना अधिकारी थे। बताया जाता है कि उनके पिता कभी इस शादी से मंजूर नहीं थे। आमिर और रीना का रिश्ता ज्यादा ना चल सकता। दोनों ने आपसी सहमति से साल 2002 में तलाक ले लिया था। आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे हैं जुनैद और इरा।
रीना दत्ता से अलग होने के बाद उनकी मुलाकात किरण राव से हुई। हालांकि रीना दत्ता ने आमिर से अलग होने के बाद कभी शादी नहीं की। किरण राव के साथ भी आमिर का रिश्ता ज्यादा ना चल सका। ये दोनों भी जल्दी ही अलग हो गए। हालांकि आज भी ये तीनों बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। तलाक के बाद भी उनके बीच अच्छे बॉन्ड हैं।
Aamir khan father in law passes away actor joins the grief of his first wife reena dutta