आमिर खान के ससुर का हुआ निधन (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का निधन हो चुका है। रीना दत्ता के पिता ने बुधवार को अपनी अंतिम सांसे ली। हालांकि अब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। खबर मिलते ही आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे। इस दौरान एक्टर काफी दुखी और परेशान नजर आए। उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जानकारी मिली है कि 2 अक्टूबर को आमिर के एक्स ससुर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ससुर के निधन की खबर मिलते ही एक्टर अपनी मां के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के दुख में शामिल होने पहुंचे। आमिर खान की मां भी उनके साथ रीना दत्ता के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर गम में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता संग गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। रीना दत्ता हिंदू परिवार में ताल्लुक रखती हैं। ये दोनों शादी के बाद भी अलग-अलग धर्मों का पालन करते थे। रीना के पिता एक वायुसेना अधिकारी थे। बताया जाता है कि उनके पिता कभी इस शादी से मंजूर नहीं थे। आमिर और रीना का रिश्ता ज्यादा ना चल सकता। दोनों ने आपसी सहमति से साल 2002 में तलाक ले लिया था। आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे हैं जुनैद और इरा।
यह भी देखें-सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी को PM नरेंद्र मोदी ने किया फोन, पूछा हालचाल
रीना दत्ता से अलग होने के बाद उनकी मुलाकात किरण राव से हुई। हालांकि रीना दत्ता ने आमिर से अलग होने के बाद कभी शादी नहीं की। किरण राव के साथ भी आमिर का रिश्ता ज्यादा ना चल सका। ये दोनों भी जल्दी ही अलग हो गए। हालांकि आज भी ये तीनों बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। तलाक के बाद भी उनके बीच अच्छे बॉन्ड हैं।