माउंट आबू (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : अप्रैल वो महीना है, जब बच्चों की स्कूल की छुट्टी लगने की शुरूआत हो जाती है। समर वेकेशन के लिए अप्रैल का महीना सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। इसके बाद मई के महीने में चिपचिपी गर्मी की मौसम शुरू हो जाता है। इसीलिए अगर आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो अप्रैल का महीना एकदम सही साबित हो सकता है। खासकर यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
अगर आप भी शहर की भीड़ भाड़ से दूर अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आप यहां रोजमर्रा के काम के दूर नेचर के बीच में समय बिता कर मन की शांति हासिल कर सकते हैं।
अगर आप अप्रैल की चिलचिलाती हुई गर्मी में किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो औली आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ये उत्तराखंड राज्य के चमौली जिले में स्थित एक खूबसूरत नगर है। ये उत्तराखंड के सबसे मनमोहक हिल स्टेशन में से एक हैं। बादलों से ढ़के पहाड़, झील-झरने और घने गहरे जंगल यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। अप्रैल के महीने में यहां का तापमान 10℃ से 20℃ के बीच होता है। यहां पर आप औली लेक, नंदा देवी पीक, गुरसो बुग्याल, त्रिशूल पीक और नंदा पीक जैसी कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर या फिर अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।
राजस्थान के पास स्थित माउंट आबू गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए एक शानदार जगह है। माउंट आबू अरावली की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला में बसा एक हिल स्टेशन है। आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इसके आसपास में काफी घना जंगल है। जिसके कारण इस जगह की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यहां आप दिलवाड़ा जैन मंदिर और लाल मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नक्की लेक, गुरू शिखर, अचलगढ़ किला, अर्बुदा माता मंदिर, माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी, टोड रॉक, चाचा म्यूजियम और ट्रेवर ट्रैंक जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
टूर एंड ट्रैवल्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत के दक्षिणी इलाके के तमिलनाडु राज्य के नीलगिरि जिले में स्थित ऊटी एक बहुत ही सुंदर जगह हैं। यहां घूमने का बेस्ट टाइम अप्रैल का महीना है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। यहां आप नीलगिरि माउंटेन रेलवे, ऊटी झील,डोड्डाबेट्टा पीक और बॉटनिकल गार्डन जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नीलगिरी की सबसे ऊंची डोड्डाबेट्टा चोटी से यहां का नजारा बहुत ही मनमोहक लगता है।