New Poster Of Pushpa 2 Released Seeing Allu Arjun Special Style Fans Said The Name Is Enough
‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अल्लू अर्जुन का खास अंदाज देखकर फैंस बोले ‘नाम ही काफी है…’
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का नया पोस्टर आउट हुआ है। इसमें अल्लू अर्जुन अपने सिग्नेचर लुक में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी कन्फर्म हुई है।
'पुष्पा 2' का नया पोस्टर हुआ रिलीज (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म के पोस्टर ने फैंस के बीच फिर से एक बार खलबली मचा दी है। इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने उसी सिग्नेचर पुष्पा लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका स्वैग नजर आ रहा है। इस पोस्टर के साथ ही ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा किया गया है।
कब रिलीज होगी पुष्पा 2
‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसी के साथ इसकी रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा किया जा चुका है। बता दें कि फिल्म के पोस्टर पर लिखी जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। फैंस इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही उतावले हो रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये पोस्टर साझा किया है। उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इंतेहां हो गई थी इंतज़ार की…’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘2 हजार करोड़ कमा ही लेगी।’
2021 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। इस फिल्म में लाल चंदन की तस्करी की कहानी बताई गई है। साथ ही पुष्पा के गरीब से अमीर बनने के सफर को भी दिखाया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना थीं। फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके बाद से फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था। बता दें कि पुष्पा 2 में भी श्रीवल्ली पत्नी के तौर पर फिर से नजर आएंगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है इस पार्ट में उनका एक बच्चा भी दिखाया जाएगा। साथ ही इस फिल्म में पुष्पा का एक बड़ा एम्पायर खड़ा हो चुका होगा।
New poster of pushpa 2 released seeing allu arjun special style fans said the name is enough