फिल्म Kubera का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज (फोटो सोर्स- एक्स)
Kubera poster out: धनुष की अपकमिंग फिल्म कुबेर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मेकर्स इसे 31 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले हैं। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर फिल्म का पोस्टल रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी का अवतार देखने लायक है। दोनों ही अपने इस अवतार में फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रहे हैं। फिल्म का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। फैंस को पोस्टर काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म कुबेर के मेकर्स ने आज यानी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर फिल्म फुबेर का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। एक्टर्स के लुक की बात करें, तो धनुष इस पोस्टर में काफी अलग नजर आ रहे हैं। उन्हें इसमें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है। पोस्टर में धनुष की लंबी दाढ़ी बड़े बाल दिख रहे हैं। उनके इस लुक को देखकर फैंस का क्रेज फिल्म को लेकर और भी बढ़ गया है। वहीं, नागार्जुन अक्किनेनी भी एक नए लुक में काफी सीरियस नजर आ रहे हैं।
Wishing everyone a joyous Vinayaka Chavithi from the #SekharKammulasKubera team! ✨🤗
Get ready to witness the ultimate powerhouse duo— @dhanushkraja sir’s fierce energy and king @iamnagarjuna garu commanding presence. 😎😍@iamRashmika @sekharkammula @jimSarbh @Daliptahil… pic.twitter.com/VzU4uhH1rq
— Kubera Movie (@KuberaTheMovie) September 7, 2024
फिल्म के पोस्टर में दोनों एक्टर्स के अलावा बहुत सारे घर नजर आ रहे हैं, जिन पर आग दिख रही है। पोस्टर के सामने आने के बाद से फैंस का कहना दो सुपरस्टार एक फिल्म में दिखेंगे, तो कुछ बड़ा ही होगा। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं। 5 जुलाई, 2024 को रश्किमा का ये वीडियो जारी हुआ था, जिसमें वो इस फिल्म के सेट पर दिख रही थीं। उस वीडियो में एक्ट्रेस एक जंगल में दिखाई दे रही थीं। इसके साथ ही उनके हाथ में एक पैसों से भरा बैग था, जिसे वो छुपाती नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस के उस लुक को फैंस ने काफी पसंद किया था।
धनुष की फिल्म कुबेरा में उनके साथ नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ, दलीप ताहिल भी नजर आने वाले हैं। 8 मार्च 2024 को धनुष ने अपनी फिल्म की एक तस्वीर साझा की थी।