Did Aniruddhacharya Maharaj Really Touch Salman Khan Feet Photo From The Set Of Bigg Boss 18 Goes Viral
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने क्या सचमुच सलमान खान के पैर छुए? ‘बिग बॉस 18’ के सेट से फोटो वायरल
Aniruddh Acharya Breaks Silence On Touching Salman Khan Feet: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड प्रीमियर पर बाबा अनिरुद्ध आचार्य भी हिस्सा बने थे। इस सेट से उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें महाराज सलमान खान के पैर छूते दिखे। ये एक फेक फोटो है। जिसे एडिट करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने क्या सचमुच सलमान खान के पैर छुए? (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: 6 अक्टूबर को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था। ग्रैंड प्रीमियर के दिन कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज गेस्ट के तौर पर शो में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान को भेंट में भागवत गीता भी दी थी। हालांकि उनके भक्तों को ये चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ विरोध होने लगा। इसके लिए उन्होंने सभी भक्तों से माफी भी मांगी। अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज शो के होस्ट सलमान खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं।
फेक फोटो हुआ तेजी से वायरल
एक फेक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज सलमान खान के पैर छू रहे हैं। इस फर्जी तस्वीर का खुलासा अनिरुद्धाचार्य महाराज ने खुद किया है। साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी की, जिस आरोपी ने उनकी ये तस्वीर एडिट करके वायरल की है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, महाराज की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद आसिफ अली है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि इस शख्स ने अनिरुद्धाचार्य महाराज की छवि को खराब करने के लिए उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी मोहम्मद आसिफ अली ने महाराज के खिलाफ समाज में नफरत फैलाने के इरादे से ऐसा किया।
फोटो को एडिट करने वाले आरोपी की जानकारी साझा करते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया और जनता में अव्यावहारिक, अमर्यादित और गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित करने वाले विधर्मियों को सबक सिखाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के साहसिक कार्य के लिए एवं चचाई थाना अधीक्षक की सराहनीय कार्यवाही के लिए कोटि कोटि धन्यवाद।’ बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Did aniruddhacharya maharaj really touch salman khan feet photo from the set of bigg boss 18 goes viral