मलयालम एक्टर बाला हुए गिरफ्तार, पूर्व पत्नी अमृता सुरेश ने लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: कदवंतरा पुलिस ने अभिनेता बाला, जिन्हें बालाकुमार के नाम से भी जाना जाता है, को उनकी पूर्व पत्नी अमृता सुरेश की शिकायत के बाद सोमवार, 14 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी शिकायत के अनुसार, बाला के सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें और उनकी बेटी दोनों को भावनात्मक नुकसान पहुंचाया था। उन्होंने तर्क दिया कि बाला ने उनके तलाक समझौते का उल्लंघन किया, जो व्यक्तिगत ताने मारने पर रोक लगाता है। उन्होंने कहा, “वह मुझे और मेरी 12 साल की बेटी को लगातार परेशान कर रहे हैं।”
अभिनेता के मैनेजर राजेश को भी कोच्चि में बाला के फ्लैट से हिरासत में लिया गया। बाला पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है और किशोर न्याय कानूनों के तहत अतिरिक्त आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। मनोरमा न्यूज ने बताया कि बाला ने पहले दावा किया था कि अमृता उसे उनकी बेटी से मिलने से रोक रही थी। बाद में नाबालिग बच्चे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बाला की हरकतों के कारण उसे और उसकी माँ को हुई भावनात्मक उथल-पुथल को व्यक्त किया गया। इसके साथ ही एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगा है।
मातृभूमि की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमृता ने बयान दिया है कि ‘मुझे शारीरिक और मानसिक यातना का लगातार सामना करना पड़ा। इसका मेरी बेटी पर भी असर पड़ा इसलिए मैंने वो घर छोड़ दिया। तलाक के बाद हमने शांति से जीने की सोची, लेकिन वो हमारा पीछा करता ही रहा। उसने सोशल मीडिया पर भी हमारा शोषण किया। यहां तक की मेरी बेटी का स्कूल जाना भी मुश्किल हो चुका है।’
यह भी देखें-बिग-बॉस 18 में रजत दलाल ने दी चाहत पांडे को मारने की धमकी, बोले ‘भूत उतार दूंगा अभी…’
‘न्यूज 9’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाला के ड्राइवर ने भी उन पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अब वो कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं। अब अमृता और बाला का तलाक हो चुका है। उन्होंने कहा कि बाला ने अपनी एक्स वाइफ अमृता के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। उनकी पूर्व पत्नी के शरीर पर कई ऐसे निशान हैं, जिनका वो आज भी इलाज करवा रही हैं।