मुंबई: राजकुमार राव ने बताया की फिल्म बधाई दो में समलैंगिक का किरदार निभाने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। दरअसल एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लोगों का यह मानना था कि वह स्ट्रेट होकर भी गे का किरदार फिल्म में क्यों निभा रहे हैं। बधाई दो फिल्म पर राजकुमार राव ने इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है।
राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ के जबरदस्त हिट होने का जश्न मना रहे हैं। एक्टर राजकुमार राव इन दिनों इंटरव्यूज में अपने करियर और फिल्मों से जुड़ी ढेर सारी बातें भी कर रहे हैं। न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया की फिल्म बधाई दो रिलीज होने से पहले कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे थे, कि स्ट्रेट होने के बावजूद फिल्म में वह गे का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो जिस शख्स ने उनकी आलोचना की थी वह उनकी तारीफ करते हुए नजर आए और उन्होंने यह कहा कि राजकुमार राव की परफॉर्मेंस से वह बेहद खुश हुए। इतना ही नहीं कैरेक्टर के साथ उन्होंने आपसी जुड़ाव भी महसूस किया और राजकुमार राव के लिए यह बड़ी बात थी।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के मुरीद हैं नानी, ‘अग्निपथ’ फिल्म को लेकर कही बड़ी बात
इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने यह भी बताया कि वह फिल्मी सफर में हर किरदार की चुनौती को स्वीकार करना चाहते हैं। वह किसी एक किरदार में फंसकर नहीं रहना चाहते और यही कारण है कि वह किसी भी किरदार के लिए हां कहते हैं। बशर्ते स्टोरी दमदार होनी चाहिए, क्योंकि एक एक्टर होने के नाते यह चुनौती उन्हें स्वीकार करनी है। राजकुमार राव ने यह भी कहा कि वह एक्शन, थ्रिलर, हॉरर कॉमेडी और ड्रामा हर तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं और यही कारण है कि वह किसी भी किरदार में अपने आप को ढालने की चुनौती को स्वीकार करते रहते हैं।