
यूपी STF ने एक लाख के इनामी सिराज को किया ढेर
Saharanpur Encounter News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई। सिराज अहमद सुल्तानपुर के एक चर्चित हत्या मामले में वांछित था और उस पर यूपी के कई जिलों में गंभीर धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज थे।
सिराज अहमद मूल रूप से सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था। उसने वहां एक चर्चित हत्या को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी और उसके सिर पर करीब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
खुफिया जानकारी के मुताबिक, सिराज अहमद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से सहारनपुर के गंगोह इलाके में किसी वारदात की योजना के साथ पहुंचा था। इसी दौरान STF को उसके मूवमेंट की ठोस सूचना मिली। मुखबिर की जानकारी पर STF टीम ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देख सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। STF की जवाबी कार्रवाई में सिराज अहमद मारा गया।
मुठभेड़ के बाद मौके से STF ने सिराज अहमद के पास से 30 बोर और 32 बोर की पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग और कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए।
सिराज अहमद पर हत्या, हत्या के प्रयास और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) समेत करीब 30 गंभीर मुकदमे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दर्ज थे। वह लंबे समय से कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।
यह भी पढ़ें- ‘वो उसे कमरे में बुलाती थी…’ महिला किरायेदार की करतूत से हड़कंप, नाबालिग के साथ किया ये काम
एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिराज अहमद, मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता था और सुल्तानपुर जिले का कुख्यात अपराधी था। वह डी-68 गैंग का सरगना भी था। जानकारी के अनुसार, सिराज की आधा दर्जन गाड़ियों और करीब 7 करोड़ रुपये की बेशकीमती संपत्ति को जिला प्रशासन ने पहले ही न्यायालय के आदेश पर कुर्क कर लिया था। इस कार्रवाई से जिले के अन्य अपराधियों में भी हड़कंप मच गया था।






