मुंबई: बिग बॉस 18 शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स ने घर के भीतर जबरदस्त बवाल काटा, तो वहीं अब यह कहा जा रहा है कि खुद को कलर्स का बेटा बताने वाले विवियन डीसेना जो सब का बाप बनने आए थे, अब उनकी पूर्व पत्नी वाहबिज दोराबजी की भी एंट्री शो में होने वाली है। साल 2021 में दोनों का तलाक हुआ था। वाहबिज दोराबजी बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में एंट्री मार सकती हैं, ऐसा कहा जा रहा है।
वाहबिज दोराबजी के अलावा करन राजपाल का नाम भी सामने आ रहा है। कहा गया है कि दो वाइल्ड कार्ड एंट्री इस सीजन में होने वाली है। चौंकाने वाली बात यह है कि शो शुरू होने के पहले हफ्ते ही वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जाएगी। यह सुनकर दर्शक भी हैरान रह गए हैं। शो के फॉर्मेट के हिसाब से वाइल्ड कार्ड एंट्री करीब डेढ़ महीने के बाद होती है और कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर नहीं बनता।
ये भी पढ़ें- 30 साल बाद फिर मिला नेशनल अवार्ड, सूरज बड़जात्या ने मार्गदर्शकों…
इस बार शो की थीम है ‘टाइम का तांडव’, शायद यही कारण है कि मेकर्स इस बार शो को और दिलचस्प बनाना चाह रहे हैं। इसलिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री जल्द की जाने का प्लान बनाया गया है। अगर जल्दी वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जाती है तो यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि इस बार का विजेता कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी बन सकता है। विवियन और वाहबिज की अगर बात करें तो दोनों का साल 2021 में तलाक हुआ था। दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग क्यों की इसके बारे में मीडिया में कोई खबर नहीं है लेकिन जब यह आमने-सामने होंगे तो इनके बीच के कई राज बाहर आएंगे।