राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नया गाना ‘मेरे महबूब’ की दुनिया में धूम मची हुई हैं। फिल्म का नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गाने में फैंस को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की केमेस्ट्री साफ-साफ दिखाई दे रही हैं। मेरे महबूब को शिल्पा राव और सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है। गणेश आचार्य द्वारा की गई शानदार कोरियोग्राफी इस गाने की बेहतरीन ऊर्जा के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।
विक्की विद्या का वो वाला के गाने मेरे महबूब के लॉन्च इवेंट में, तृप्ति डिमरी ने अपने शानदार डांस परफॉरमेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार ऑन-स्क्रीन ऊर्जा को जीवंत कर दिया। रात का संगीतमय जादू तब और बढ़ गया जब गायक शिल्पा राव और सचेत टंडन ने प्रतिभाशाली संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाने को लाइव परफॉर्म किया और अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन फिल्म में मल्लिका शेरावत और विजय राज की भूमिका ने भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। राज शांडिल्य विकी विद्या का वह वाला वीडियो फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में मल्लिका शेरावत की वापसी को देखकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर जारी हो चुका है और ट्रेलर में मल्लिका शेरावत की एक्टिंग को देखकर दर्शकों की फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। ट्रेलर पर ही दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अपकमिंग फिल्म को पैसा वसूल फिल्म बता दिया है। फिल्म में मल्लिका शेरावत और विजय राज अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को फिल्म के ट्रेलर में काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने सिल्वर मैटेलिक ड्रेस में पेरिस फैशन वीक में किया डेब्यू