मुंबई: उर्वशी रौतेला चौंकाने वाले खुलासे करने के लिए पहचानी जाती हैं। कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल बातों को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने ताजा बयान से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने बताया है कि ऋतिक रोशन डेटिंग एप पर सक्रिय हैं। ऋतिक रोशन ही नहीं उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के डेटिंग एप पर मौजूद होने की बात कही है। आइए जानते हैं उर्वशी रौतेला ने किन लोगों का नाम लिया है और इस मामले में क्या कुछ कहा है।
उर्वशी रौतेला ने हाउटर फ्लाई नाम के यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए दावा किया है कि उन्होंने आदित्य रॉय कपूर, ऋतिक रोशन को डेटिंग एप पर देखा है। उनकी प्रोफ़ाइल में क्या लिखा है वो भी एक्ट्रेस ने बातचीत में बताया है। उर्वशी ने बातचीत के दौरान यह बताया कि मैं ‘राया’ (एक डेटिंग साइट) पर हूं। लेकिन यह केवल दोस्त बनाने के लिए और किसी दूसरे नजरिए से नहीं। ऋतिक रोशन भी राया पर हैं। मैंने आदित्य रॉय कपूर को देखा और ऐप पर कई हस्तियां भी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने नहीं की खातिरदारी, Jr NTR ने की पब्लिक में शिकायत
इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने यह दावा तब किया है जिस समय में बॉलीवुड के कई सितारों के डेटिंग एप पर सक्रिय होने के स्क्रीनशॉट भी सामने आए थे। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों के बीच मतभेद की खबर सामने आई थी, लेकिन गणेश पूजा के दौरान दोनों एक साथ नजर आए जिससे उनके मतभेद के खबर परफुलस्टॉप लग गया। लेकिन उर्वशी रौतेला का ताज दावा अब कुछ और ही संकेत दे रहा है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप के बावजूद ऋतिक रोशन नई पार्टनर की तलाश कर रहे हैं।