मैनपुरी में रॉकेट से दोना-पत्तल के गोदाम में लगी भीषण आग
Massive Fire Broke Out in Mainpuri warehouse: शहर में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब करहल रोड पर स्थित दोना-पत्तल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग आसमान से गिरे एक रॉकेट के कारण लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घटना करहल रोड स्थित अहिंसा इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान में हुई, जहां दोना-पत्तल और उससे संबंधित कच्चा माल बड़ी मात्रा में रखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक आसमान से एक जलता हुआ रॉकेट गोदाम की छत पर आ गिरा। रॉकेट गिरते ही वहां रखे ज्वलनशील पदार्थों में आग लग गई, जो कुछ ही पलों में विकराल रूप ले गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह जल चुका था। आग की तीव्रता इतनी थी कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार छा गया।
#WATCH | Uttar Pradesh: A massive fire broke out in a godown in Karhal Road of Mainpuri. Fire tenders present at the spot. Firefighting operations are underway. pic.twitter.com/2pHUIMaIWP — ANI (@ANI) October 21, 2025
अहिंसा इंटरप्राइजेज के मालिक ने बताया कि गोदाम में लाखों रुपये का दोना-पत्तल, कच्चा माल और पैकिंग सामग्री रखी हुई थी। आग लगने से सबकुछ राख हो गया। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, नुकसान की राशि 10 से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ संभलने का मौका नहीं मिला। गनीमत यह रही कि आग आस-पास की दुकानों और आवासीय इलाकों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को घेर लिया और लोगों को दूर हटाया।
ये भी पढ़ें- फूलों का तारों का से लेकर मेरी प्यारी बहनिया तक, भाई-बहन के रिश्ते पर यादगार गाने
फायर अधिकारी ने बताया कि आग का कारण संभवतः पटाखे का रॉकेट है, जो किसी घर की छत से छोड़ा गया होगा और गलती से गोदाम की छत पर जा गिरा। विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। त्योहारों के मौसम में यह घटना आगजनी से सुरक्षा को लेकर बड़ी चेतावनी साबित हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे खुली जगहों पर पटाखे न फोड़ें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।