मुंबई: जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जूनियर एनटीआर जाह्नवी कपूर पर ये आरोप लगा रहे हैं कि जाह्नवी कपूर ने मुंबई में उनकी खातिरदारी नहीं की। आइए जानते हैं क्या है मामला।
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म पसंद भी आ रही है। इसी बीच जाह्नवी और एनटीआर का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एनटीआर मस्ती भरे अंदाज में जाह्नवी की शिकायत करते हुए दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ें- इमरजेंसी को बिना कट रिलीज करने का कंगना का सपना चकनाचूर
जाह्नवी और एनटीआर दोनों कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जूनियर एनटीआर ने बताया कि जब जाह्नवी कपूर हैदराबाद आई थी (फिल्म की शूटिंग के लिए) तब मैंने उनके लिए दो बार घर का खाना भिजवाया था, लेकिन मुझे मुंबई आए एक दिन से ज्यादा हो गया है। इन्होंने घर का खाना तो छोड़िए, होटल से भी मेरे लिए कुछ आर्डर करके नहीं मंगवाया।
जूनियर एनटीआर की शिकायत पर जाह्नवी कपूर ठहाके लगाते हुए नजर आ रही है। लेकिन जिस अंदाज में जूनियर एनटीआर ने उनकी शिकायत की है वह एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आए हैं। कपिल शर्मा शो में जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर ने फिल्म से जुड़ी ढेर सारी बातें की थी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि किस तरह से भारतीय सिनेमा अब पैन इंडिया की तरफ आगे बढ़ रहा है। जो आने वाले वक्त में सितारों के लिए सुनहरा मुकाम लेकर आएगा।