Ameesha Patel Share Throwback Photo With Dinner Hrithik Sussanne Khan
अमीषा पटेल ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, ऋतिक रोशन और सुजैन खान संग याद की खास डिनर पार्टी
Ameesha Patel Post: अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने ऋतिक रोशन और उनकी एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ डिनर पार्टी की थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट की।
Ameesha Patel Share Throwback Dinner Party: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस पिछली बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आई थीं। इसी बीच हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी यादों को ताजा करती नजर आईं। उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ डिनर पार्टी का आनंद लेते दिखाई दीं।
दरअसल, इस तस्वीर में तीनों को बातचीत करते और कुछ ड्रिंक्स का मजा लेते देखा जा सकता है। फोटो में ऋतिक रोशन अमीषा की कुर्सी पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, “संडे थ्रोबैक, मेरे मुंबई स्थित घर पर सबसे प्यारी डिनर पार्टी। ऋतिक और मैंने अपनी फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया था। हमेशा की तरह हम अपनी छोटी उपलब्धियों का जश्न मना रहे थे। इस बार मेरे घर पर अचानक डिनर पार्टी हुई, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान भी शामिल हुईं। वो सुनहरे दिन जब सह-कलाकारों के बीच दोस्ती सिर्फ शूटिंग के समय तक नहीं, बल्कि फिल्म खत्म होने के बाद भी बनी रहती थी।”
अमीषा पटेल ने इससे पहले भी एक और थ्रोबैक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने राकेश रोशन के साथ अपनी फिल्म ‘कहो न प्यार है’ साइन करने का जश्न मनाया था। इस पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें साझा की थीं। पहली तस्वीर में अमीषा दो गिलास पकड़ें नजर आईं, जबकि ऋतिक शैंपेन डाल रहे थे। दूसरी तस्वीर में अमीषा खुद राकेश रोशन को शैंपेन पिला रही थीं।ट
इस खास मौके पर अमीषा ने अपनी पोस्ट पर लिखा था कि “राकेश रोशन सर, ये तस्वीरें मेरे दक्षिण मुंबई स्थित घर की हैं, जिस दिन मैंने ‘कहो न प्यार है’ साइन की थी और शूटिंग शुरू करने से पहले हमने जश्न मनाने के लिए शैंपेन खोली थी।” अमीषा ने इस पोस्ट में राकेश रोशन को अपने लिए इंस्पिरेशन बताया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। फैंस ने इस थ्रोबैक पोस्ट पर काफी प्यार और प्रतिक्रियाएं दी हैं, क्योंकि इसमें बॉलीवुड के पुराने सुनहरे दिनों और कलाकारों के बीच की मित्रता झलकती है।
Ameesha patel share throwback photo with dinner hrithik sussanne khan