मुंबई: एक ही दिन में तीन बड़े मैच जीतने वाली विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। वह फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई हैं। दरअसल 50 किलोग्राम वजन वर्ग में खेल रही विनेश फोगाट का वजन फाइनल मैच से पहले तय मानक से 100 ग्राम अधिक दर्ज हुआ। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। जिसपर स्वरा भास्कर ने सवाल उठाया है।
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने के बाद देश भर में निराशा देखने को मिल रही है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, एक्स पर (पहले ट्विटर) उन्होंने लिखा है। 100 ग्राम वजन बढ़ने की स्टोरी पर कौन यकीन करता है? आगे उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी साझा की है।
Who believes this 100grams over weight story??? 💔
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 7, 2024
इतना ही नहीं उनके इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं, जिसमें यूजर्स विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन होने से टूट गया तापसी पन्नू का दिल, कहीं ये बातें
विनेश फोगाट को जैसे ही उनके बड़े हुए वजन की जानकारी मिली उन्होंने वजन को कम करने के लिए पूरी रात साइकलिंग की और स्किपिंग भी करती रही, लेकिन मैच से पहले उनका बढ़ा हुआ वजन कम नहीं हुआ और इसी वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से अपील करने की बात कही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक से बाहर हुई विनेश के लिए भावुक पोस्ट लिखा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘आप चैंपियन हैं।’