फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मुंबई: सैफ अली खान एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्माता है, जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। एक्टर का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। सैफ अली खान 16 अगस्त यानी आज 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान ने अपना अभिनव करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने लाल साड़ी में ढाया कहर, देसी लुक पर पिघला फैंस का दिल
सैफ अली खान ने वास्तविक पहचान साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है से मिली थी। इसके अलावा एक्टर ने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया। इसमें से हम तुम, सालाम नमस्ते, ओमकारा, लव आज कल, रेस, कॉकटेल, बुलेट राजा, रेस 2, हैप्पी एंडिंग, रंगून, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कच्चे धागे, दिल चाहता है, कल हो ना हो और कालाकांडी शामिल है।
साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली। अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी की खबर सुनकर पटौदी खानदान में भूचाल आ गया। उस समय सैफ अली खान केवल 20 साल के थे और लगभग बेरोजगार भी। ऐसे में 32 साल की दुल्हन को पटौदी खानदान भला कैसे एक्सेप्ट करता। लेकिन सैफ पर अमृता सिंह का भूत इस कदर सवार था कि वो अपने ही खानदान के खिलाफ बगावत पर उतर आए।
सैफ के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने अपने बेटे को इस शादी के लिए अपनी जायदाद से बेदखल करने की भी धमकी दी थी लेकिन इसका सैफ पर कोई असर नहीं पड़ा। सैफ और अमृता की शादी के बाद पटौदी खानदान मजबूर हो गया। इसके बाद उन्होंने अमृता सिंह को बहु के रूप में एक्सेप्ट तो नहीं किया लेकिन बेटे की खातिर अपने घर में जगह जरूर दे दी। शादी के बाद अमृता और सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हुए।
ये भी पढ़ें- ‘स्त्री 2’ में नजर आए विक्की कौशल, अक्षय कुमार के कैमियो ने दर्शकों को चौंकाया
शादी के 14 साल बाद 2004 में अमृता और सैफ का तलाक हो गया। तलाक के बाद सारा और इब्राहिम अमृता के साथ रहते हैं। फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना की नजदीकियां बढ़ गई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। साल 2012 में अली खान और करीना कपूर ने शादी कर ली। इस शादी में एक्टर ने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह को भी बुलाया था। हालांकि वह इस शादी में नहीं आई थी।