
सीसीटीवी कैमरे की नजर (सौ. सोशल मीडिया )
CCTV Monitoring In Municipal Election: शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर पूरी चुनाव प्रक्रिया में तीसरी नजर भी टकटकी लगाए रखेगी।
ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में चुनाव अधिकारी के कार्यालय स्ट्रांग रूम, ईवीएम कमिशनिंग की जगहों, सामान बांटने को स्थानों के साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र, मेन स्ट्रॉन्ग रूम, चेक पोस्ट वगैरह पर कड़ी नजर रखने और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिकता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अब तक कुल 330 सीसीटीवी कैमरे एक्टिवेट किए जा चुके हैं।
जरूरत पड़ने पर और कैमरे लगाए जाएंगे। यह जानकारी मनपा आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने दी है। मनपा के चुनाव विभाग की तरफ से कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का सारा काम मनपा आयुक्त सौरभ राव के दिए गए निर्देशों और अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
मनपा उपायुक्त मनीष जोशी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है, वार्ड के हिसाब से स्ट्रॉन्ग रूम और चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय में कैमरे लगाए गए हैं।
जिसमें माजीवडा-मानपाड़ा प्रभाग कार्यालय और न्यू होराइजन स्कूल, हीरानदानी एस्टेट स्ट्रॉन्ग रूम 52, वर्तकनगर- 43, लोकमान्यनगर- 31 यागले आईटीआई 25, नौपाड़ा-कोपरी ऑफिस और घाना कॉलेज स्ट्रॉन्ग रूम 26, उथलसर 24, कलवा वार्ड ऑफिस और सह्याद्री स्कूल स्ट्रॉन्ग रूम 12। मुत्रा (26-31 वार्ड) 21, मुद्रा (30-32 वार्ड) 19, दिया (27-28 वार्ड) 17 और दिवा (29-33 वार्ड)- 25 कैमरे लगाए गए है। इन सभी जगहों पर अभी कुल 295 कैमरे चालू है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: 32 सीटों पर सीधी टक्कर, भाजपा-शिंदे बनाम उबाठा-मनसे
मनपा की तरफ से कहा गया है कि स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सिक्योरिटी के लिए हर वार्ड में खास इंतजाम किए गए है। स्ट्रॉन्ग रूम में लगे कैमरों पर सीधे नजर रखने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड दिए गए है। मनपा उपायुक्त मनीष जोशी इस पूरे इंतजाम पर नजर रख रहे है।






