
करीना कपूर, सैफ अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kareena Kapoor New Year Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने साल 2025 को बेहद भावुक अंदाज में विदाई दी है। नए साल से ठीक पहले करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बीते साल को अपने और अपने परिवार के लिए “मुश्किल” बताया। इस पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ अपने दर्द और संघर्ष को बयां किया, बल्कि उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस कठिन समय में उनका साथ दिया।
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। यह फोटो किसी रेस्टोरेंट की लग रही है, जहां दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। तस्वीर में कपल शांत और मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन इसके पीछे छिपी कहानी बेहद भावुक है। गौरतलब है कि इसी साल 16 जनवरी को एक अनजान शख्स ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। यह दौर करीना और उनके परिवार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
अपने पोस्ट में करीना कपूर ने लिखा कि जब वे साल के आखिरी दिन पर खड़े होकर पीछे मुड़कर देखती हैं, तो एहसास होता है कि उन्होंने कितना लंबा और कठिन सफर तय किया है। उन्होंने बताया कि 2025 उनके लिए, उनके बच्चों के लिए और पूरे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस कठिन समय का सामना उन्होंने हिम्मत, मुस्कान और सिर ऊंचा रखकर किया।
करीना ने लिखा कि इस साल उन्होंने बहुत रोया, बहुत दुआएं कीं, लेकिन आखिरकार वे मजबूत बनकर बाहर निकले। इस अनुभव ने उन्हें यह सिखाया कि इंसान का स्वभाव निडर होता है, प्यार हर मुश्किल पर भारी पड़ता है और बच्चे हमारी सोच से कहीं ज्यादा बहादुर होते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की आंधी में फंसी कार्तिक-अनन्या पांडे की फिल्म, जानें अब तक TMMTMTTM कितना कर पाई कलेक्शन
एक्ट्रेस ने अपने फैंस, दोस्तों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने भगवान का भी आभार जताया और कहा कि अब वे नए जोश, गहरी कृतज्ञता और सकारात्मक सोच के साथ साल 2026 में कदम रख रही हैं। करीना ने यह भी साफ किया कि फिल्मों के लिए उनका जुनून पहले की तरह कायम है।
पोस्ट के अंत में करीना कपूर ने अपनी मशहूर पंक्ति “चार दी कला” लिखते हुए सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उनका यह इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी मजबूती और सकारात्मक सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।






