
मुंबई: प्रभास हाल ही में कल्कि फिल्म में नजर आए थे, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का प्रदर्शन किया। प्रभास की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई, लेकिन प्रभास इस समय अपने दिए गए दान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कलयुग के कर्ण की उपाधि से नवाज रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रभास की जमकर तारीफ हो रही है क्योंकि उन्होंने वायानाड पीड़ित लोगों की मदद के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री फंड में दान की है।
तेलुगू फिल्म अभिनेता प्रभास ने केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले में पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में दो करोड़ रुपये दिये हैं। केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को भूस्खलन की घटनाओं में अब तक सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ हुई पोस्टपोन, सिंघम अगेन की वजह से टली रिलीज डेट
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने बताया, ”प्रभास ने आज वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिए हैं।” वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में 30 जुलाई को हुए विनाशकारी भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है।
घटनास्थल पर अब भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। प्रभास के अलावा तेलुगू सिनेमा की अन्य प्रसिद्ध हस्तियों सुपरस्टार चिरंजीवी, राम चरण और अल्लू अर्जुन ने भी सीएमडीआरएफ में सहायता राशि दी है। चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण ने एक करोड़ रुपये किए जबकि अल्लू अर्जुन ने 25 लाख रुपये की राशि दी।






