मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी पर उनके दोस्त कोमल सेठ ने ठगी का आरोप लगाया है। कोमल सेठ के मुताबिक आलिया ने अपनी दुख भरी जिंदगी का रोना रोते हुए, उनसे करीब 46 लाख रुपए उधार लिए हैं। लेकिन अब वह पैसा वापस नहीं लौटा रही हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी कुछ समय पहले मतभेद को लेकर सुर्खियों में थे, लेकिन कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल इस बार पत्नी पर ठगी का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाली कोमल सेठ ने बताया कि आलिया ने अपनी दुख भरी जिंदगी का रोना रोते हुए उनसे पैसे उधार मांगे थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म बनाने के लिए भी पैसे की मांग उनसे की थी। कुल मिलाकर उन्होंने कोमल सेठ से 46 लाख रुपए उधार लिए हैं। लेकिन अब वह पैसा वापस नहीं लौटा रही हैं।
कोमल सेठ ने यह आरोप भास्कर से बातचीत में लगाया है। भास्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोमल सेठ नाम की महिला ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर यह गंभीर आरोप लगाया है। कोमल ने बताया कि साल 2016 से वह आलिया सिद्दीकी को जानती हैं क्योंकि दोनों के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। जान पहचान जल्द ही दोस्ती में बदल गई और दोस्ती के बाद आलिया ने उनसे पैसा मांगना शुरू कर दिया