Kajol Criticised To Push Security Guard Actress Spotted With Son Yug At Doctor Clinic
काजोल को घमंडी बता रहे हैं लोग, गार्ड को धक्का देने पर भड़के यूजर्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह गार्ड को धक्का देते हुए नजर आई हैं। काजोल का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में आ गए हैं और एक्ट्रेस को घमंडी बता रहे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एक्ट्रेस को घमंडी बता रहे हैं। दरअसल काजोल अपने बेटे युग के साथ नजर आ रही है और वीडियो में वह गार्ड को धक्का देते हुए दिखाई दी हैं, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर यूजर भड़क उठे हैं और काजल को घमंडी बता रहे हैं।
काजोल हमेशा से ही अपने बेबाक बयानों को लेकर पहचानी जाती हैं, कुछ लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद है, लेकिन काफी लोग उनके बिंदास अंदाज को नापसंद करते हैं। काजोल इस समय एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं और इस वीडियो को देखकर काजोल को लोग घमंडी बता रहे हैं। दरअसल काजोल हाल ही में अपने बेटे युग के साथ दवाखाने पहुंची थी। लेकिन जब वह वहां से बाहर निकली तो सिक्योरिटी गार्ड को उन्होंने धक्का दे दिया। यह वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और तेजी से कमेंट करने लगे। एक यूजर ने में तो काजल को घमंडी तक कह दिया है।
सोशल मीडिया पर काजोल के एटीट्यूड को लेकर आलोचना की जा रही है। उनकी तुलना जया बच्चन से भी की गई। काजोल की अगर बात करें तो काजल फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। और पारिवारिक जीवन बिता रही है। लेकिन हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 नाम की फिल्म में वो नजर आई थीं। जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।
Kajol criticised to push security guard actress spotted with son yug at doctor clinic