मुंबई: फिल्ममेकर हंसल मेहता करीना कपूर की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने बताया कि अपने काम को लेकर करीना कपूर बेहद समर्पित है और वह एक पेशेवर कलाकार हैं। वह नखरे दिखाने वाली एक्ट्रेस नहीं हैं। आइए जानते हैं हंसल मेहता ने करीना कपूर के बारे में क्या कुछ कहा।
इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में हंसल मेहता ने करीना कपूर के काम के बारे में बातें की और बताया कि कुछ पुराने अनुभवों को छोड़ दें, तो इस बार उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा। वह नखरे दिखाने वाली एक्ट्रेस नहीं हैं। इतना ही नहीं हंसल मेहता ने यह भी बताया कि उनके 30 साल के करियर में करीना कपूर के साथ काम करने का उनका अनुभव अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के सामने घबरा रहे थे प्रतीक बब्बर
हंसल मेहता ने करीना कपूर के बारे में यह भी कहा कि वह एक पेशेवर कलाकार हैं। उनके साथ काम करने वाले बाकी कलाकारों के साथ भी वो बेहतर रिश्ता बनाकर काम करते हुए नजर आई। आपको बता दें कि करीना कपूर ने ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के साथ ही फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म में उनके साथ ऐश टंडन और रणवीर बरार जैसे कलाकार भी नजर आए। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।