
OpenAI Earbuds Design (Source. AI)
OpenAI Earbuds Design: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब सिर्फ ऐप्स और वेबसाइट्स तक सीमित नहीं रहना चाहती। एक नए लीक के मुताबिक, कंपनी अपना पहला कंज्यूमर हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है AI से लैस स्मार्ट ईयरबड्स, जो Apple के AirPods और दूसरे प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स को सीधी टक्कर दे सकते हैं। अगर यह प्रोडक्ट हकीकत बनता है, तो यूजर्स को हर सवाल के लिए फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। AI सीधे कानों में मौजूद रहेगा।
X पर टिप्स्टर Smart Pikachu द्वारा शेयर किए गए लीक के अनुसार, OpenAI के इस इन-हाउस प्रोजेक्ट का कोडनेम “Sweetpea” है। यह प्रोजेक्ट खास तौर पर AI-first ऑडियो हार्डवेयर पर फोकस करता है। इन ईयरबड्स का मकसद सिर्फ म्यूजिक चलाना या कॉल उठाना नहीं होगा, बल्कि ये आवाज सुनेंगे, संदर्भ समझेंगे और ChatGPT की मदद से रियल-टाइम में जवाब देंगे। आसान शब्दों में कहें तो दिनभर आपके साथ चलने वाला एक बातचीत करने वाला AI असिस्टेंट।
यह आइडिया OpenAI के CEO Sam Altman के उस लंबे विजन से जुड़ा है, जिसमें AI को रोजमर्रा की जिंदगी का नेचुरल हिस्सा बनाना शामिल है। इस प्रोजेक्ट की जड़ें OpenAI और Apple के मशहूर डिजाइनर Jony Ive की साझेदारी से भी जुड़ी हैं। पिछले साल घोषित इस कोलैबोरेशन का मकसद “screen-free” AI devices बनाना था, और Sweetpea को अब तक का सबसे एडवांस नतीजा माना जा रहा है।
लीक के मुताबिक, इन AI ईयरबड्स की मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी Foxconn संभाल रहा है, जो Apple का भी पुराना पार्टनर है। बताया जा रहा है कि Foxconn कुल पांच प्रोटोटाइप डिवाइस पर काम कर रहा है, जिनमें AI ईयरबड्स के अलावा एक पेन जैसा गैजेट और एक होम-स्टाइल डिवाइस भी शामिल है। ईयरबड्स का डिजाइन “egg-stone” जैसा बताया जा रहा है और इनमें 2nm चिप हो सकती है, संभवतः Samsung की Exynos सीरीज से, ताकि ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग हो सके।
ये भी पढ़े: महंगा iPhone अब सस्ता! Republic Day Sale में iPhone 17 पर बड़ी छूट, जानें फाइनल कीमत
Apple 2026 के आसपास AirPods में ज्यादा AI फीचर्स जोड़ सकता है, लेकिन OpenAI का Sweetpea शुरू से ही AI-native प्रोडक्ट के तौर पर तैयार किया जा रहा है। रियल-टाइम ट्रांसलेशन, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से मदद और पूरी तरह हैंड्स-फ्री बातचीत जैसे फीचर्स इसे 20 अरब डॉलर से ज्यादा के वायरलेस ईयरबड मार्केट में अलग पहचान दिला सकते हैं।






