
मुंबई: फरहान अख्तर पत्नी शिबानी दांडेकर का जन्मदिन मनाने के बाद लद्दाख पहुंच चुके हैं। खुद फरहान अख्तर ने लद्दाख की रेजांग ला इलाके से तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में उन्होंने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की जानकारी साझा की है। फरहान अख्तर रजनीश घई की वॉर बेस्ड फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ लिखी हुई जानकारी में फरहान अख्तर ने बताया कि वह ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद एक और खास फिल्म कर रहे हैं। इसके बारे में जानकारी बहुत जल्दी साझा करेंगे। इस कैप्शन के साथ फरहान अख्तर ने लद्दाख की बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है। जिसमें पहाड़ और सड़क नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- युध्रा: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल के बीच दिखा भयानक टकराव
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि वह इस समय रजनीश घई की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। दरअसल रजनीश 1962 इंडो-चाइना वार पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में कहानी कुछ इस प्रकार की है जब भारत के 120 सैनिकों की एक टुकड़ी को चीन के 5000 सैनिकों ने लद्दाख के रेजांग ला इलाके में घेर लिया था।
फरहान अख्तर ने फिल्म का नाम और उससे जुड़ी कहानी को साझा नहीं किया है लेकिन उन्होंने कैप्शन में यह इशारा जरूर कर दिया है कि वह लद्दाख में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार फरहान अख्तर की तरफ से फिल्म से जुड़ी जानकारी कब निकल कर सामने आती है।






