
शबाना आजमी ने की फरहान अख्तर की तारीफ
Shabana Azmi praises Farhan Akhtar 120 Bahadur: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शबाना आजमी हमेशा से उम्दा अदाकारी की समझ और सटीक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने अपने सौतेले बेटे फरहान अख्तर के अभिनय की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। शबाना ने हालिया रिलीज़ हुई फिल्म ‘120 बहादुर’ में फरहान के प्रदर्शन को दिल छू लेने वाला बताया और उनकी मेहनत की सराहना की।
शबाना ने अपने पोस्ट में फरहान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है फरहान। तुम्हारा अभिनय बहुत ईमानदार और दिल को छूने वाला है। तुम्हें, रितेश सिधवानी और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा। दर्शकों ने भी शबाना की बात से सहमति जताई और फरहान के प्रदर्शन की तारीफ की।
यही नहीं, शबाना आजमी ने फरहान के दो अलग-अलग तरह के किरदारों की तुलना भी की। उन्होंने लिखा कि यह यकीन करना मुश्किल है कि ‘120 बहादुर’ में मेजर शैतान सिंह भाटी जैसे गंभीर और वीर योद्धा का किरदार निभाने वाला वही अभिनेता है, जिसने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में मजाकिया और भावुक इमरान की भूमिका निभाई थी। उनकी इस तुलना से यह साफ होता है कि फरहान एक बहुमुखी कलाकार हैं, जो किसी भी किरदार को अपनाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
शबाना के पोस्ट का जवाब देते हुए फरहान ने विनम्रता से लिखा कि आपसे तारीफ सुनना बहुत बड़ी बात है। धन्यवाद। इस मीठी बातचीत ने फैंस को भी भावुक कर दिया। फिल्म ‘120 बहादुर’ की बात करें तो यह 1962 के भारत-चीन युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई दिखाई गई है, जहां 13 कुमाऊं रेजिमेंट के केवल 120 जवानों ने करीब 3000 चीनी सैनिकों का सामना किया था। सभी वीर सैनिक शहीद हो गए, लेकिन उन्होंने दुश्मन को गहरा नुकसान पहुंचाया।
‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर ने परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी। वहीं, फरहान की सुपरहिट फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ उनकी करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इसमें उनके हल्के-फुल्के, मजेदार और इमोशनल इमरान के किरदार ने दर्शकों का दिल जीता था। ऋतिक रोशन, अभय देओल और कटरीना कैफ के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी खूब पसंद की गई थी।






