मुंबई: बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर होने जा रही है। कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर शिल्पा शिरोडकर का ऐलान मेकर्स की तरफ से किया गया है। शिल्पा शिरोडकर का वीडियो जारी हुआ है। जिसमें वह सलमान खान के साथ काम करने के अपने सपना पूरा होने पर खुशी जताते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस का चेहरा वीडियो में साफ नहीं दिख रहा है लेकिन हाथ पर बना टैटू और उनकी आवाज से पता चल रहा है कि यह शिल्पा शिरोडकर हैं।
बिग बॉस 18 के ताजा प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर की आवाज सुनाई दे रही है और वीडियो में वह बता रही हैं कि उन्हें 90 के दशक की सेंसेशनल क्वीन कहा जाता था। उन्होंने अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन सलमान खान के साथ काम करने का उनका सपना पूरा नहीं हुआ था जो अब पूरा होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जूही चावला थी महाभारत की द्रौपदी, जानिए फिर रूपा गांगुली को
इतना ही नहीं एक और वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें पंजाबी एक्टर शहजादा भी अपने बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं कि एक प्रोड्यूसर ने उनकी सेट पर बेइज्जती की थी। एक्टर का चेहरा साफ तौर पर वीडियो में नहीं दिख रहा है लेकिन अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि यह शहजादा हैं। आप भी देखिए वीडियो
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस सीजन 18 के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। एक एक कर के कंटेस्टेंट को भी मेकर्स अब रिवील कर रहे हैं।