मुंबई: मिर्जापुर एक्टर अमित सियल ने तापसी पन्नू के उस तर्क से और सहमति जताई है जिसमें तापसी पन्नू ने यह कहा था कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को दरकिनार किया जाता है जबकि स्टार किड बुरे वक्त में एक दूसरे का साथ देते हैं। आइए जानते हैं अमित सायल ने तापसी पन्नू के बयान कर क्या कुछ कहा है।
अमित सियाल इस समय अपनी फिल्म तिकड़म को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन तापसी पन्नू के तर्क पर असहमति जताकर अमित सियल चर्चा में आ गए हैं। तापसी पन्नू ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में यह कहा था कि बॉलीवुड में आउटसाइडर्स को दरकिनार किया जाता है। जबकि स्टार किड्स बुरे वक्त में एक दूसरे के साथ अपनी दोस्ती निभाते हैं। वह एक दूसरे के लिए स्टैंड लेते हैं। जबकि आउटसाइडर्स के साथ जब कुछ बुरा होता है तो उनका साथ देने के लिए कोई नहीं होता।
ये भी पढ़ें- ‘कॉल मी बे’ सीरीज पर दर्शकों का रिव्यू, अनन्या पांडे की ओवर एक्टिंग…
अमित सियाल ने एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू के इसी तर्क से असहमति जताई है और अमित सियाल ने सवाल किया है कि स्टार किड आपस में दोस्त क्यों नहीं हो सकते। उन्होंने स्कूल में एक साथ शिक्षा ली। वह बचपन से एक दूसरे के दोस्त बने, तो बुरे वक्त में एक दूसरे का साथ क्यों नहीं दे सकते। इतना ही नहीं अमित ने यह भी कहा कि स्टार किड के माता-पिता भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त होते हैं, तो ऐसे में यह सवाल पूछना सही नहीं है।
जब अमित से यह कहा गया कि आउटसाइडर के साथ दुर्व्यवहार होने की बात पर तापसी पन्नू ने यह तर्क रखा था, तो क्या ऐसे में आउटसाइडर्स एक दूसरे का साथ नहीं दे सकते। तो इस पर अमित सियाल ने जवाब दिया कि यह एक बकवास धारणा है क्योंकि आउटसाइडर्स एक दूसरे के दोस्त नहीं होते, तो ऐसे में उन्हें एक दूसरे का साथ देना चाहिए या नहीं इसका फैसला वह खुद करते हैं।
अमित सियाल अपनी फिल्म तिकड़म को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल फिल्म के सीक्वल की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में अमित सियल का यह मानना है कि मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग होगी तो वहां के लोकल कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।