
तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taapsee Pannu Assi Motion Poster Release: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘खेल खेल में’ के बाद अब तापसी पन्नू एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। करीब दो साल के ब्रेक के बाद एक्ट्रेस की नई फिल्म ‘अस्सी’ का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है और फैंस तापसी के इस नए अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
हालांकि तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से स्क्रीन से दूर थीं, लेकिन वह लगातार बिहाइंड द सीन अपनी फिल्मों पर काम कर रही थीं। अब उनकी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। ‘अस्सी’ में तापसी एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर इंसाफ की लड़ाई लड़ती दिखाई देंगी।
23 जनवरी 2026 को फिल्म ‘अस्सी’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। इस पोस्टर ने फिल्म की कहानी की झलक दे दी है। तापसी पन्नू के चेहरे पर खून के छींटे, आंखों में डर और हैरानी—उनका लुक बेहद इंटेंस नजर आ रहा है। मोशन पोस्टर में एक स्कूल बैग लिए छोटी बच्ची को भागते हुए और उसके पीछे तीन आदमियों को दौड़ते दिखाया गया है। फिल्म के टाइटल के साथ टैगलाइन लिखी है “उस रात वो घर नहीं पहुंची”, जो कहानी की गंभीरता को साफ तौर पर बयां करती है।
मोशन पोस्टर के साथ तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, “बहुत समय हो गया है, जब से हमने इसे नॉर्मल कर दिया है। कोर्ट में मिलते हैं… मेरा मतलब है थिएटर में।” पोस्टर से साफ संकेत मिलते हैं कि यह फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें तापसी वकील की भूमिका निभाते हुए एक बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर को अशनूर कौर ने बताया ‘टॉक्सिक’, बॉडी शेमिंग पर दिया करारा जवाब
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ कानि कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा पाहवा जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ भी रिलीज होगी, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।






