मुंबई: प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ प्रीमियर हो चुकी है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। अनन्या पांडे की ओवर एक्टिंग से दर्शक नाराज हैं। दर्शकों का यह मानना है कि बड़े बजट की इस सीरीज के बदले कई अच्छी फिल्में भी बन सकती थी।
सोशल मीडिया पर कॉल मी बी को लेकर तरह-तरह की राय देखने को मिल रही है। एक वर्ग का मानना है की अनन्या पांडे ने अच्छी एक्टिंग की है और उनके ड्रेसिंग सेंस की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन एक्टिंग के मामले में बड़ी संख्या में दर्शकों की अगर बात करें तो अनन्या पांडे की आलोचना भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम पोस्ट देखने को मिल रही है, जिसमें अनन्या पांडे की ओवर एक्टिंग को चिढ़ पैदा करने वाला बताया गया है।
ये भी पढ़ें- भूत प्रेत, कॉमेडी और एक्शन ही क्यों ? क्या रोमेंटिक फिल्मों से टूट गया है बॉलीवुड का नाता !
इस सीरीज के बदले कई अच्छी फिल्में भी बन सकती थी।
Call Me Bae Ke marketing budget mein toh Anurag Kashyap ek film festival worth picture Banale 🤡🙆🏻♀️ #CallMeBae #AnanyaPanday #AnuragKashyap
— K🦄💫 (@Kashish1116) September 6, 2024
कियारा आडवाणी की कॉपी
एक्स पर (पहले ट्विटर) रिव्यू अटैक नाम के एक हैंडल ने लिखा है की अनन्या पांडे कॉल मी बी सीरीज में कियारा आडवाणी को कॉपी करते हुए नजर आई हैं। करण जौहर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और अनन्या पांडे सहित कई मशहूर हस्तियों ने बुधवार शाम मुंबई में एक इवेंट में शिरकत की। सबने अनन्या पांडे की नई फिल्म ‘कॉल मी बे’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। 6 सितंबर को अनन्या की फिल्म रिलीज हो गई है।
#AnanyaPanday copies #KiaraAdvani in #CallMeBae 😂😂😂😂..Funny!
BDW the bridal dress looks 🔥🥵 on her!— Review Attack (@attack_review) September 6, 2024
अनन्या का रिएक्शन
इस मामले पर अनन्या की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन प्रोजेक्ट पर काम करने के अनुभव को लेकर अनन्या ने एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा कि जो नजर आता है उसके अलावा भी सीरीज में बहुत कुछ है। यही उसकी जर्नी को दिलचस्प बनता है। वह अपनी मासूमियत और जिंदगी के प्रति एक्साइटमेंट को बरकरार रखते हुए खुद सच्ची रहती है। इसी ने मुझे इस रोल की तरफ खींचा था। ऐसे में यह कहा जा सकता है की अनन्या पांडे को दर्शकों का रिव्यू मिल गया है और शायद यह प्रतिक्रिया उसी पर दी गई है।