
मुंबई: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का रिएक्शन देखकर सोशल मीडिया पर दर्शकों को अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम का डायलॉग याद आ गया है। शाहरुख खान के बेटे अबराम ने पैपराजी को ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता रहता है। लेकिन हाल ही में उनके अंदाज ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया है। अबराम से जब कहा गया कि शाहरुख सर को सलाम बोलना तो उन्होंने जो रिएक्शन दिया लोग उसके मुरीद हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- चाहत पांडे ने सलमान खान को शादी के लिए किया प्रपोज…
हाल ही में अबराम खान जब पैपराजी के सामने आए तो वह बेहद खुश नजर आ रहे थे। पैपराजी ने जब अबराम को बाय बोल तो उन्होंने भी बड़े क्यूट अंदाज में रिएक्ट किया और वह बाय बोलते हुए नजर आए। मामला यहीं नहीं रुक उसमें से एक पैपराजी ने कहा कि शाहरुख सर को सलाम बोलना, तो अबराम मुस्कुराते हुए और सिर हिलाते हुए हां बोलते नजर आए। उनका यही अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, संस्कार उम्र से बड़े हैं इनके, वही एक अन्य यूज़र ने लिखा है बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह।






