
सुलतानपुर में ओपी राजभर ने सपा मुखिया पर कसा तंज (फोटो- सोशल मीडिया)
OP Rajbhar statement on Akhilesh Yadav: सुल्तानपुर पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर अब तक का सबसे तीखा और रोचक हमला बोला है। राजभर ने अखिलेश के उस दावे पर चुटकी ली जिसमें मतदाता सूची और 46 लाख लोगों के गायब होने की बात कही गई थी। राजभर ने अपने खास अंदाज में व्यंग्य करते हुए कहा कि वे 46 लाख लोग शायद स्वर्ग या नर्क में होंगे और उन्हें धरती पर वापस लाने का चमत्कार सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकते हैं। उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजभर ने कहा कि सपा प्रमुख के पास अब जनता के मुद्दों पर बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए वे सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया था कि एसआईआर की वजह से यूपी में भाजपा को नुकसान हुआ और चुनाव आयोग ने बाद में नाम जोड़े। इस पर राजभर ने पलटवार करते हुए साफ किया कि हार की हताशा में ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर चुनाव आयोग तक सब अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने कोडीन मामले में धनंजय सिंह का जिक्र करते हुए अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख किसी व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि हमेशा एक जाति के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं। वे कभी ब्राह्मणों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं, तो कभी उनकी मंशा होती है कि यादव और राजपूत आपस में लड़ें। इटावा और आजमगढ़ के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति जातियों को लड़ाने की है। वहीं कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब यहां समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह अपराधी खुले नहीं घूमते। जो भी अपराध करेगा, वह चौबीस घंटे के भीतर सलाखों के पीछे होगा। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि अधिकारी अभी एसआईआर के काम में व्यस्त हैं, लेकिन चुनाव अपने तय समय पर ही कराए जाएंगे। वहीं अयोध्या में नॉनवेज पर लगी रोक के सवाल पर राजभर ने दो टूक जवाब दिया कि जिसे मांस खाने का शौक है, वह अयोध्या से बाहर जाकर अपनी इच्छा पूरी कर ले।
यह भी पढ़ें: ‘सांसद हूं, धक्का मारोगे?’ दिल्ली बॉर्डर पर भिड़ गए चंद्रशेखर आजाद, मेरठ जाने के लिए तोड़ी बैरिकेडिंग
इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। भाजपा विधायक सुरेश पासी के बयान को उनका निजी विचार बताते हुए राजभर ने कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर अडिग है। मनरेगा का नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से गांधी जी खत्म नहीं हो जाएंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी और सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय सहित कई नेता मौजूद रहे।






