
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Snake Rescue : जंगलों में जब किसी खतरनाक सांप का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले दिमाग में किंग कोबरा की तस्वीर उभरती है। इसे दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में गिना जाता है। कहा जाता है कि अगर किंग कोबरा किसी इंसान को काट ले, तो उसकी जान बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही खौफनाक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है, जिसने लोगों की रूह तक कंपा दी है।
वायरल वीडियो नॉर्थ ईस्ट के किसी गांव का बताया जा रहा है, जहां अचानक एक किंग कोबरा रिहायशी इलाके में निकल आया। जैसे ही लोगों की नजर इस जहरीले सांप पर पड़ी, गांव में हड़कंप मच गया। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। हालात बिगड़ते देख तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
रेस्क्यू टीम जब मौके पर पहुंची तो घर में रखा सामान हटाया गया। तभी दीवार के पीछे छिपा किंग कोबरा नजर आया, जो पूरी तरह हमला करने की मुद्रा में था। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही रेस्क्यू करने वाला शख्स सांप के करीब जाता है, किंग कोबरा अचानक उछलकर उस पर जानलेवा हमला कर देता है। कुछ सेकंड के लिए हालात बेहद डरावने हो जाते हैं, लेकिन रेस्क्यूअर की फुर्ती की वजह से वह बाल-बाल बच जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : देवर की बारात में विदेशी भाभी ने लगाए देसी ठुमके, वीडियो देख लोग बोले- दिल जीत लिया
इसके बाद किंग कोबरा को काबू में कर खुले मैदान में लाया जाता है। वहां इस खतरनाक सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। वीडियो में आगे दिखता है कि किंग कोबरा को पानी पिलाया जाता है, जिसके बाद उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया जाता है।
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग रेस्क्यू टीम की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, तो कई यूजर्स इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि इंसानी इलाकों में इतने खतरनाक सांप कैसे पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर किंग कोबरा के खौफ और स्नेक रेस्क्यू के जोखिम को दिखाता है।






