Foreign Bhabhi Dance Devar Baraat Indian Wedding Viral Video
देवर की बारात में विदेशी भाभी ने लगाए देसी ठुमके, वीडियो देख लोग बोले- दिल जीत लिया
Foreign Woman Dance : देवर की बारात में ‘लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर’ गाने पर विदेशी भाभी का देसी अंदाज में डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Indian Wedding : भारतीय शादियों का रंग, संगीत और उमंग पूरी दुनिया में मशहूर है। जब इसी देसी माहौल में कोई विदेशी मेहमान पूरी शिद्दत से भारतीय रस्मों और म्यूजिक में डूब जाए, तो नज़ारा और भी खास हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी भाभी अपने देवर की बारात में देसी अंदाज में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी भाभी ने पारंपरिक भारतीय लहंगा पहना हुआ है और मशहूर बॉलीवुड गाना “लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर” पर पूरे आत्मविश्वास के साथ ठुमके लगा रही हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और डांस की एनर्जी यह साफ दिखाती है कि वह इस शादी को सिर्फ देख नहीं रहीं, बल्कि पूरे दिल से एंजॉय कर रही हैं।
बारात के दौरान जैसे ही वह डांस फ्लोर पर आती हैं, आसपास मौजूद लोग तालियों और जयकारों से उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। कई बाराती मोबाइल फोन निकालकर इस खास पल को रिकॉर्ड करते दिखते हैं। देवर की शादी में भाभी का इस तरह खुलकर नाचना वहां मौजूद सभी लोगों के लिए एक यादगार लम्हा बन गया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो देवर की शादी के दौरान बारात का है, जहां परिवार और दोस्त मिलकर जश्न मना रहे थे। इसी दौरान विदेशी भाभी ने जब डांस की कमान संभाली, तो पूरा माहौल और भी ज्यादा खुशियों से भर गया। वीडियो में यह साफ दिखता है कि वह केवल स्टेप्स कॉपी नहीं कर रहीं, बल्कि म्यूजिक को महसूस करते हुए दिल से डांस कर रही हैं।
यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स को उनका डांस बनावटी नहीं, बल्कि बिल्कुल नैचुरल और दिल से किया हुआ लग रहा है। कई लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान और अपनापन बताया है।
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि “यह सिर्फ डांस नहीं, भारतीय परिवार का हिस्सा बनने की खुशी है”, तो किसी ने कहा कि “ऐसी भाभी हर देवर को मिले।” कुल मिलाकर, यह वीडियो यह दिखाता है कि भारतीय शादियों की खुशी और अपनापन सीमाओं से परे है।
Foreign bhabhi dance devar baraat indian wedding viral video