ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख इन दिनों अपने निकाह को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। हाल ही में इंफ्लुएंसर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा निकाह रचाया था। अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में अदनान शेख की बहन ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत करते हुए उनकी बहन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जानिए क्या है पूरा मामला..
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख की बहन ने अपनी भाई अदनान शेख पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। अदनना शेख पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे है कि उन्होंने अपनी बहन को शारीरिक रूप में प्रताड़ित किया है। उनकी बहन का कहना है कि अदनान शेख जो उनके भाई हैं, उन्होंने उनके साथ सड़क पर मारपीट की। हालांकि उन्होंने हाथापाई और मारपीट के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है।
☝️🤦🏻♀️😳 Adnan 07 Par FIR Darj Apni Behen Ko Marne Ke Ilzaam Mein ☝️ Influencer Adnan Shaikh (Team 07) Par Bangur Nagar Police Station Mein FIR Darj 🤦🏻♀️ Apni Behen Aur Uske Father In Law Ko Maarne Ke Ilzaam Par FIR Hui Darj#adnanshaikh #team07 #BiggBoss pic.twitter.com/0SBg3T6R9k — F3News (@F3NewsOfficial) September 29, 2024
अदनान की बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने भाई पर संगीन आरोप लगाती नजर आ रही हैं। यूट्यूबर अदनान शेख की बहन वीडियो में मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन के बाहर अपने वकील, ससुर और एक साथी के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में ही वो अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में भी बताती दिख रही हैं। वीडियो में अदनान की बहन कहती हैं, ‘आखिरकार पुलिस ने मेरे भाई के खिलाफ मेरी एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसने मेरे साथ मारपीट की थी।’
यह भी देखें-दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, कभी सांवले रंग के चलते मिला था रिजेक्शन
अदनान की बहन ने इस पूरे मामले को उजागर करने के लिए कार्यकर्ता फुरखान शेख की मदद ली है। हालांकि अब तक इस पूरे मामले में अदनान शेख ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब इस पूरे मामले में अदनान के बयान का इंतजार किया जा रहा है।