बिग-बॉस 18 में रजत दलाल ने दी चाहत पांडे को मारने की धमकी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: सलमान खान के कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में घरवालों के बीच तीखी नोकझोक और जंग शुरू हो चुकी है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में रजत दलाल और चाहत पांडे आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच काफी तीखी जुबानी जंग हुई। बात इतनी बढ़ जाती है कि रजत दलाल चाहत को मारने की धमकी तक देने लगते हैं और भूत उतारने की बात कहते हैं।
बिग बॉस 18 का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में रजत दलाल चाहत पांडे से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। ‘रजत चाहत के लिए कहते हैं, ‘चाहत को कोई कुछ नहीं कह सकता। एक बात को 15 बार बोलती है। चाहत कहती हैं, ‘रजत मुझसे आगे बढ़ो। मेरा टॉपिक छोड़ो। इस पर रजत फिर कहते हैं, ‘अकड़ है अच्छी बात है इस चक्कर में मैं आपके साथ कुछ उल्टा नहीं कर सकता।’
रजत की इस बात पर चाहत भी जवाब देती हैं और कहती हैं, ‘आप करना तो चाहते हैं पर कर नहीं सकते क्योंकि आप टीवी पर हैं।’ इस पर रजत पलवार करते हुए कहते हैं, ‘ठीक है मारकर देख, तूझे मैं बताता हूं अभी। भूत उतार दूंगा अभी।’ इस पर चाहत कहती हैं, ‘मैं क्यों मारूं आपको।’
यह भी देखें-मलयालम अभिनेता बैजू पर लगा केरल में शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कलर्स टीवी ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चाहत और रजत के बीच बढ़ रहे हैं मतभेद। क्या होंगे इस तांडव के परिणाम?’ इस वीडियो पर बिग-बॉस के फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘चाहत घर में एक अच्छी और मजबूत लड़की है और ऐसे ही चलता रहा, तो सभी लोग उसे ही टारगेट करेंगे, तो वो बीबी हाउस की हीरोइन बन जाएगी। हम उसे पूरा सर्पोट करेंगे।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लेकिन यह बहुत गलत आदमी है, जो दिन प्रतिदिन रजत दल्ला चाहत को टारगेट कर रहा है, यह बहुत गलत है।’