
पुलिस ने पकड़े सेंधमार (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Crime Update: वणी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले आठ घरों में सेंधमारी करने वाले अंतरजिला चोरों की टोली का एलसीबी टीम ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में एलसीबी की टीम ने 2 चोरों को कब्जे में लिया है। पांढरकवड़ा एलसीबी की टीम 24 दिसंबर को वणी पुलिस थाना परिसर में हुई सेंधमारी की घटनाओं को उजागर करने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थीं।
इस दौरान चंद्रपुर जिले का शातिर चोर सचिन नगराले (निवासी बोरगांव अहेरी, ह.मु.भद्रावती) अपने दोस्त के साथ लालगुडा परिसर में दिखाई देने की खबर मिली। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर दोनों को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान टालमटोल जवाब दिया गया। जिसके बाद दोनों को एलसीबी की टीम वणी उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में लेकर पहुंची।
पुलिस ने शातिर चोर वणी तहसील के बोरगांव अहेरी निवासी सचिन नगराले और चंद्रपुर के घुटकाला वार्ड नेहरू स्कूल के पीछे रहने वाले कार्तिक सालवे से पूछताछ कर उन्होंने आठ घरों में सेंधमारी करने की बात कबूल की। दोनों के खिलाफ वणी, चंद्रपुर, भद्रावती पुलिस थाने में चोरी के मामले दर्ज है। पुलिस ने वणी थाना अंतर्गत हुई सात चोरियों और एक भद्रावती थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना का पर्दाफाश किया।
इसके अलावा उनके पास से चांदी की सामग्री, होम थिएटर, टीवी, माईक व नगदी सहित 2 लाख 3 हजार 580 रुपयों का माल जब्त किया गया। दोनों को अगली कार्रवाई के लिए वणी पुलिस के हवाले किया गया। चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के न्यू सोमठाना निवासी सचिन नगराले यह शातिर चोर है और उसके खिलाफ चंद्रपुर, भद्रावती, राजुरा, घुग्गुस, गडचांदुर के अलावा वर्धा व यवतमाल में चोरी के अपराध दर्ज है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक सतीश चवरे, एपीआई दत्ता पेंडकर, धनराज हाके, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, नीलेश निमकर, सुधीर पिदुरकर, सलमाल शेख, रजनीकांत मडावी, सतीश फुके ने की।
यह भी पढ़ें – गोंडवाना विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात, 27 दिसंबर को खुलेगा UIT, सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन






