
मुख्यमंत्री करेंगे UIT का उद्घाटन (डिजाइन फोटो)
Gadchiroli News: गोंडवाना विश्वविद्यालय तथा मेसर्स लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के बीच सार्वजनिक–निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत स्थापित विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईटी), गड़चिरोली का भव्य उद्घाटन समारोह 27 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे अडपल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस संस्थान का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रौद्योगिकी संस्थान गड़चिरोली जैसे पिछड़े जिले के प्रतिभाशाली एवं होनहार युवाओं के लिए तकनीकी कौशल शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान यूथ पैरा गेम्स दुबई की विजेता श्वेता कोवे का भी विशेष सम्मान किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के निकट अडपल्ली स्थित विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान के उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अनिल हिरेखण तथा विश्वविद्यालय के गैर-औपचारिक एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के संचालक एवं यूआईटी प्रभारी निदेशक प्रा. मनीष उत्तरवार ने की है।
यह भी पढ़ें – विदर्भ में महायुति साथ लड़ेंगी चुनाव, शिंदे सेना को मिलेंगी इतनी सीटें, उदय सामंत ने किया खुलासा
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वित्त, नियोजन, कृषि, राहत एवं पुनर्वसन, विधि व न्याय तथा श्रम राज्यमंत्री व गड़चिरोली के सह-पालक मंत्री एड. आशीष जयस्वाल उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथियों में गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालसुब्रमण्यम प्रभाकरन, सांसद डा. नामदेव किरसान, सांसद प्रतिभा धानोरकर आदि शामिल होंगे।
इसके अलावा कार्यक्रम में विधायक अभिजीत वंजारी, सुधाकर अडबाले, सुधीर मुनगंटीवार, विजय वडेट्टीवार, धर्मराव आत्राम, कीर्ति कुमार भांगड़िया, किशोर जोरगेवार, रामदास मसराम, देवराव भोंगले, करण देवतले, डा. मिलिंद नरोटे, जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम मेहता, कार्यकारी निदेशक व्यंकटेश सौंदर्यराजन, निवासी निदेशक हिम्मत सिंह बेदला, प्र-कुलगुरु डा. श्रीराम कावले समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।






